ड्रैगन पाकिस्तान को 50 परसेंट डिस्काउंट के साथ बेच रहा लड़ाकू विमान, चीनी नागरिकों ने पूछा किसे हो रहा फायदा?
सोशल मीडिया पर चर्चा है कि चीन पाकिस्तान को 30 जे-35ए स्टील्थ लड़ाकू विमान आधी कीमत पर देने की योजना बना रहा है। चीनी नागरिक इस फैसले को राजनीति से प्रेरित और लापरवाही भरा कदम बता रहे हैं क्योंकि ये विमान अभी टेस्टिंग में हैं और चीनी वायुसेना में भी शामिल नहीं हैं।

डिजिटल डेस्क, नइ दिल्ली। पिछले दिनों भारत ने पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान धूल चटाई। भारत द्वारा पहुंचाई चोट को पाकिस्तान कभी भूल नहीं सकता है। चीनी हथियारों के बल पर कूदने वाला पाक अब बेनकाब हो चुका है। इस बीच एक बड़ी खबर इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बनी है।
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि चीन पाकिस्तान को आधी कीमत पर 30 जे-35ए स्टील्थ लड़ाकू विमानों की फास्ट ट्रैक डिलीवरी की योजना बना रहा है। इस खबर के सामने आने के बाद चीनी नागरिक ही कई सवाल खड़े कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा
इंटरनेट मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि चीन पांचवीं पीढ़ी के ये लड़ाकू विमान पाकिस्तान को आधी कीमत पर उपलब्ध कराएगा। हालांकि, चीन के नागरिक इसको राजनीति से प्रेरित और एक लापरवाही भरा कदम बता रहे हैं।
इसी साल डिलीवरी करने की तैयारी
चीन और पाक के बीच हुए इस सौदे में इन लड़ाकू विमानों की डिलीवरी इसी साल अगस्त से शुरू करने की योजना है। इस फैसले के कारण चीनी नागरिक भी हैरान और नाराज हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये लड़ाकू विमान अभी केवल टेस्टिंग में चल रहा है। चीन की वायुसेना में भी इसको शामिल नहीं किया गया है।
पाकिस्तान ने नहीं किया अभी पुराना भुगतान
बता दें कि एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान पिछले दिनों से कई फर्जी खबरें फैला रहा है। पाकिस्तान इस लड़ाकू विमान को कैसे खरीद सकता है। उसने अभी जे-10 के लिए भी भुगतान नहीं किया है। बता दें कि सोशल मीडिया पर ये टिप्पणी चीन से खरीदे गएजे-10सी लड़ाकू विमान के भुगतान नहीं करने के संदर्भ में थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।