Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान की अदालत में हाफिज सईद ने लगाई याचिका, टेरर फंडिंग के मामले में दोषसिद्धि रद करने की मांग

    Updated: Thu, 08 May 2025 07:03 PM (IST)

    पाकिस्तान हमेशा से आतंक का पनाहगार रहा है। हाफिज सईद से लेकर मसूद अजहर तक दुनिया के मोस्ट वांटेड टेररिस्ट पाकिस्तान में ही शरण लिए हुए हैं। पाकिस्तान में इन आतंकियों को पालने-पोसने की पूरी व्यवस्था है। अब आतंकी हाफिज सईद ने पाकिस्तान की अदालत में टेरर फंडिंग के मामले में दोषसिद्धि रद करने की मांग की है।

    Hero Image
    अमेरिका ने हाफिज सईद पर एक करोड़ डॉलर का इनाम रखा है (फोटो: पीटीआई)

    पीटीआई, लाहौर। मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और प्रतिबंधित जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद ने पाकिस्तान की एक अदालत में याचिका दायर कर आतंकी फंडिंग के मामलों में अपनी दोषसिद्धि को चुनौती दी है।

    अदालत के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि सईद और जमात-उद-दावा के कुछ अन्य नेताओं ने लाहौर हाई कोर्ट में याचिका दायर कर आग्रह किया है कि कई वर्षों से आतंकी फंडिंग के मामलों में उनकी दोषसिद्धि को रद किया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 करोड़ डॉलर का रखा है इनाम

    संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकी घोषित सईद को आतंकी फंडिंग के मामलों में जुलाई, 2019 में गिरफ्तार किया गया था। अमेरिका ने उस पर एक करोड़ डॉलर का इनाम रखा था।

    बताया जाता है कि सईद 2019 से लाहौर की कोट लखपत जेल में बंद है। हालांकि इस तरह की अपुष्ट खबरें हैं कि वह जेल में नहीं है और किसी सुरक्षित स्थान पर रह रहा है।

    यह भी पढ़ें: 'सोशल मीडिया पर चल रहा है...', लाइव टीवी पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री की सरेआम बेइज्जती! भड़क उठी अमेरिकी एंकर