'सोशल मीडिया पर चल रहा है...', लाइव टीवी पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री की सरेआम बेइज्जती! भड़क उठी अमेरिकी एंकर
क्षण चाहें कोई भी हो लेकिन हमारा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी जग हंसाई से बाज नहीं आता। ताजा मामला पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के जुड़ा है। अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन के लाइव कार्यक्रम में जब एंकर ने ख्वाजा आसिफ से भारत के फाइटर जेट्स गिराने के पाकिस्तान के दावे का सबूत मांगा तो उन्होंने कि सब कुछ सोशल मीडिया पर है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान अपनी गीदड़भभकी के लिए पूरी दुनिया में कुख्यात है। बड़े-बड़े दावे करने वाला पाकिस्तान अंदर के कितना कमजोर, खोखला और झूठा है, इसकी एक बानगी देखिए। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को अमेरिकी न्यूज चैनल की एंकर ने लाइव टीवी शो के दौरान लताड़ लगाई है।
दरअसल ख्वाजा आसिफ को शो में पाकिस्तान पर भारत द्वारा की गई एयरस्ट्राइक पर चर्चा के लिए बुलाया गया था। इस दौरान एंकर ने उनसे पूछा कि पाकिस्तान जो दावे कर रहा है कि उसने भारतीय फाइटर जेट्स को मार गिराया है, क्या उसका कोई सबूत है। इस पर ख्वाजा आसिफ की प्रतिक्रिया से एंकर भी नाराज हो गई।
सोशल मीडिया को बताया प्रूफ
बता दें कि पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में स्थित आतंक के 9 ठिकानों को 6 और 7 मई की दरमियानी रात भारत ने एयरस्ट्राइक कर तबाह कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से झूठा दावा किया जा रहा था कि उसने भारत के फाइटर जेट्स को मार गिराया है।
इसी मुद्दे पर अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन की एंकर बेकी एंडरसन ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पूछा कि क्या पाकिस्तान के पास उसके दावों का कोई सबूत है। इस पर ख्वाजा आसिफ ने जवाब दिया कि सब कुछ सोशल मीडिया पर है।
उन्होंने कहा, 'सब कुछ सोशल मीडिया पर है। हमारे नहीं, भारतीय सोशल मीडिया पर। इन जेट्स का मलबा कश्मीर में गिरा। इंडियन मीडिया में ये सब चल रहा है।' इस पर सीएनएन एंकर ने उन्हें लताड़ लगाते हुए कहा कि हमने आपको यहां सोशल मीडिया कंटेंट पर चर्चा करने के लिए नहीं बुलाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।