S-400: देश के 15 शहरों पर हमले की कोशिश, बाल भी बांका नहीं कर पाया पाकिस्तान; जानिए भारत की ढाल 'सुदर्शन' क्यों है खास
What is S 400 Air Defence System पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में स्थित 9 आतंकी संगठनों को भारत द्वारा एयरस्ट्राइक कर तबाह करने के बाद से ही पड़ोसी मुल्क बौखलाया हुआ है। लेकिन भारत के 15 शहरों पर हमले की कोशिश करने वाले पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी। भारत के सुदर्शन चक्र कहे जाने वाले एस-400 ने पाकिस्तान के मंसूबों को नाकाम कर दिया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 6 और 7 मई की दरमियानी रात पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर हमला कर उसे नेस्तनाबूद कर दिया। भारत की इस कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के 15 सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की।
लेकिन भारत के S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम ने पाकिस्तान के मंसूबे का नाकामयाब कर दिया। S-400 डिफेंस सिस्टम को भारत का सुदर्शन चक्र भी कहा जाता है। इस एयर डिफेंस सिस्टम में इतनी खूबियां हैं कि पाकिस्तान तो क्या, पूरी दुनिया इसका लोहा मानती है।
एक साथ 36 लक्ष्यों को भेदने में सक्षम
एस-400 रूस द्वारा तैयार किया गया खास एयर डिफेंस सिस्टम है। इसे विमान से लेकर बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों तक के हवाई खतरों का मुकाबला करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसका निर्माण रूस की आर्म्स इंडस्ट्री कंपनी अल्माज-एंटे ने किया है।
एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम कई रडार और मिसाइल के इस्तेमाल से एक साथ 36 लक्ष्यों को निशाना बनाने में सक्षम है। कल पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के करीब 15 शहरों पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन एस-400 ने इन हमलों को नाकाम कर दिया।
सबसे एडवांस डिफेंस सिस्टम
एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम की डिटेक्शन रेंज 600 किलोमीटर बताई जाती है। यह 400 किलोमीटर दूर स्थित लक्ष्य को भेदने में भी सक्षम है। एस-400 डिफेंस सिस्टम 30 मीटर से 30 किलोमीटर तक के अल्टीट्यूड पर भी टारगेट को मार गिरा सकता है।
इस एयर डिफेंस सिस्टम में 4 तरह की मिसाइलों का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे मल्टी लेयर डिफेंस शील्ड तैयार हो जाती है। इसकी डिप्लॉयमेंट का सिस्टम भी काफी सुविधजनक है। ट्रकों पर लगे लॉन्चर, कमांड वाहन और रडार इकाइयों के साथ इसे तैनात किया जा सकता है। इसे दुनिया का सबसे एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम माना जाता है।
5.43 बिलियन डॉलर में खरीद
- एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम के लिए भारत ने रूस के साथ अक्टूबर 2018 में 5.43 बिलियन डॉलर की डील साइन की थी। यह 360 डिग्री तक किसी भी दिशा में दुश्मन के हमले को नाकाम कर सकता है। जबकि पाकिस्तान ने चीन से एचक्यू-9बीई एयर डिफेंस सिस्टम खरीदा हुआ है।
- एस-400 के सामने चीन के एचक्यू-9बीई का कोई मुकाबला नहीं है। जहां एस-400 की रेंज 400 किलोमीटर है, वहीं एचक्यू-9बीई महज 100 से 200 किलोमीटर की रेंज रखता है। भारत के पास यह बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम है, जबकि पाकिस्तान के पास ऐसा कोई सिस्टम नहीं है।
Source:
- Ministry of Defence, Government of India
- Defense News
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।