Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Terror Attack: पाकिस्तान में आतंकवादियों से संघर्ष में 8 सुरक्षाकर्मियों की मौत, पीएम ने व्यक्त किया शोक

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Fri, 18 Nov 2022 06:16 AM (IST)

    पाकिस्तान के पश्चिमी-उत्तरी हिस्से में एक बार फिर आतंकवाद अपना पांव पसारने लगा है। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बुधवार को दो अलग-अलग घटनाओं में आठ सुरक्षाकर्मी मारे गए। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि आतंकवाद पाकिस्तान की प्रमुख समस्याओं में से एक है।

    Hero Image
    पाकिस्तान में आतंकवादियों से संघर्ष में 8 सुरक्षाकर्मियों की मौत।

    इस्लामाबाद, एएनआइ। पाकिस्तान के पश्चिमी-उत्तरी हिस्से में एक बार फिर आतंकवाद अपना पांव पसारने लगा है। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बुधवार को दो अलग-अलग घटनाओं में आठ सुरक्षाकर्मी मारे गए। पाकिस्तान का स्थानीय अखबार डान ने बताया कि लक्की मरवत और बाजौर जिलों में मारे गए सुरक्षाकर्मियों में छह पुलिसकर्मी और दो सैनिक शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो हिस्सों में हुई घटना में आठ सुरक्षाकर्मियों की मौत

    पहली घटना, जिसका दावा प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने किया था, लक्की मरवत के कुर्रम पार क्षेत्र में हुई, जब आतंकवादियों ने एक पुलिस वैन पर गोलियां चलाईं। इस घटना में छह पुलिस कर्मियों की मौत हो गई। वहीं, एक अलग घटना में बाजौर जिले के चारमांग क्षेत्र में पाक-अफगानिस्तान सीमा क्षेत्र के पास संघर्ष में दो सैनिक और एक आतंकवादी मारा गया।

    गोलीबारी में एक आतंकवादी की मौत

    पाकिस्तानी सैन्य मीडिया विंग ने कहा कि अफगानिस्तान सीमा के पास हिलाल खेल क्षेत्र में बुधवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई। उन्होंने बताया कि गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया और उसके पास से हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया। लक्की मरवत में पुलिस वैन पर हमले की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि आतंकवाद पाकिस्तान की प्रमुख समस्याओं में से एक है।

    पीएम ने घटना पर व्यक्त किया शोक

    प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार को ट्वीट किया, 'हम कोई गलती न करें। आतंकवाद पाकिस्तान की प्रमुख समस्याओं में से एक है। हमारे सशस्त्र बलों और पुलिस ने इस संकट से बहादुरी से लड़ाई लड़ी है। लक्की मरवत में एक पुलिस वैन पर आतंकवादी हमले की निंदा करने के लिए मेरे पास पर्याप्त शब्द नहीं है।' पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने भी लक्की मरवत में पुलिस कर्मियों पर हमले की निंदा की। संघीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव और खैबर पख्तूनख्वा के आइजी से घटना की रिपोर्ट मांगी है।

    ये भी पढ़ें: इमरान खान के लांग मार्च के खिलाफ पाक सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका, कहा- निकाले राजनीतिक समाधान

    ये भी पढ़ें: पाक सेना प्रमुख की नियुक्ति को लेकर एक्ट में संशोधन की योजना, जटिल प्रक्रिया को आसान करना है लक्ष्य

    comedy show banner