पाकिस्तान को सता रहा भारत का डर? कराची- लाहौर एयर स्पेस अस्थायी रूप से किया बंद
पाकिस्तान ने मई महीने के दौरान कराची और लाहौर हवाई क्षेत्र के कुछ हिस्सों को रोज़ाना सुबह 4 से 8 बजे तक बंद करने की घोषणा की है। यह कदम सुरक्षा कारणों से उठाया गया है खासकर पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत से संभावित जवाबी कार्रवाई की आशंका के चलते। हालांकि वाणिज्यिक उड़ानों को वैकल्पिक रूट से संचालित किया जाएगा।

पीटीआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने कराची और लाहौर फ्लाइट इनफॉर्मेशन रीजन (FIR) के कुछ हिस्सों को मई महीने में हर दिन कुछ घंटों के लिए बंद रखने का ऐलान किया है। यह फैसला सुरक्षा कारणों का हवाला देकर लिया गया है। गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAA) द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि यह प्रतिबंध 1 मई से 31 मई तक हर दिन सुबह 4:00 बजे से 8:00 बजे तक लागू रहेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, यह फैसला मौजूदा सुरक्षा हालात को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
पहलगाम हमले के बाद तनाव, जवाबी कार्रवाई की आशंका
यह फैसला उस वक्त आया है जब पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दहशतगर्द (आतंकी) हमले के बाद इस्लामाबाद को नई दिल्ली की ओर से किसी संभावित जवाबी कार्रवाई का अंदेशा है। इस पृष्ठभूमि में पाकिस्तान की ओर से सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
पाकिस्तानी अखबार 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने आधिकारिक नोटिस का हवाला देते हुए बताया कि यह प्रतिबंध सीमित समय के लिए होगा और इस दौरान विमानों को वैकल्पिक रास्तों से मोड़ा जाएगा।
वाणिज्यिक उड़ानों पर असर नहीं, वैकल्पिक रूट से संचालन
CAA का कहना है कि इस अस्थायी प्रतिबंध से वाणिज्यिक उड़ानों पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा। तमाम एयरलाइंस को पहले से सूचित कर दिया गया है और उन्हें अन्य वैकल्पिक हवाई मार्गों से उड़ान भरने के निर्देश दिए गए हैं।
अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि यह एहतियाती कदम है और इसका उद्देश्य केवल सुरक्षा सुनिश्चित करना है, किसी विशेष देश को निशाना बनाना नहीं।
यह भी पढ़ें: 'अयोध्या में बाबरी मस्जिद की पहली ईंट पाक सेना रखेगी', कौन है पलवाशा खान जिसने भारत के खिलाफ उगला जहर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।