Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अयोध्या में बाबरी मस्जिद की पहली ईंट पाक सेना रखेगी', कौन है पलवाशा खान जिसने भारत के खिलाफ उगला जहर

    Updated: Thu, 01 May 2025 11:51 AM (IST)

    पाकिस्तान की एक महिला सांसद ने पाक संसद में बाबरी मस्जिद का जिक्र किया है। महिला सांसद पलवाशा जई खान ने भड़काऊ बयान देकर एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। उनका कहना है कि अयोध्या में बनने वाली नई बाबरी मस्जिद की पहली ईंट पाक आर्मी रखेगी। पलवाशा खान ने दावा किया कि सिख सैनिक पाकिस्तान पर हमला नहीं करेंगे क्योंकि ये गुरुनानक देव की धरती है।

    Hero Image
    पलवाशा खान ने दिया भड़काऊ बयान (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम हमले के बाद भारत द्वारा लिए गए एक्शन से पाकिस्तान काफी ज्यादा बौखला गया है और आए दिन पाकिस्तानी नेताओं की ओर से बेवजह की बयानबाजी और भड़काऊ बयान दिए जा रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान की एक महिला सांसद ने पाक संसद में बाबरी मस्जिद का जिक्र किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पलवाशा खान का भड़काऊ बयान

    महिला सांसद पलवाशा जई खान ने भड़काऊ बयान देकर एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। उनका कहना है कि 'अयोध्या में बनने वाली नई बाबरी मस्जिद की पहली ईंट पाक आर्मी रखेगी'।

    बिलावल भुट्टो ने हाल ही में सिंधु नदी के पानी को लेकर एक भड़काऊ बयान दिया था। अब उनके बाद उनकी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) की महिला सांसद पलवाशा मोहम्मद जई खान ने भड़काऊ बयान दिया है।

    'हमने चूड़ियां नहीं पहन रखी है'

    उन्होंने कहा, "अयोध्या में बनने वाली नई बाबरी मस्जिद की पहली ईंट पाकिस्तानी सेना रखेगी और पहली अजान आर्मी चीफ असीम मुनीर देंगे। हमने चूड़ियां नहीं पहन रखी है।"

    पलवाशा खान ने इसके साथ ही ये भी दावा किया कि सिख सैनिक पाकिस्तान पर हमला नहीं करेंगे क्योंकि ये गुरुनानक देव की धरती है।

    कौन हैं पलवाशा खान?

    पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की डिप्टी इनफॉर्मेशन सेक्रेटरी और 2021 से सीनेट की सदस्य पलवाशा मोहम्मद जई खान 2008 से लेकर 2013 तक नेशनल असेंबली की सदस्य भी रह चुकी हैं। वह पाकिस्तान के सिंध प्रांत से महिला आरक्षित सीट से चुनी गई हैं।

    सैन्य तैयारियों की गीदड़ भभकी

    पलवाशा खान ने अपने बयान में हथियार उठाने का आह्वान करते हुए कहा, "हमारी सेना में केवल 6-7 लाख सैनिक नहीं हैं, हमारे पास 250 मिलियन लोग हैं, जो समय आने पर सशस्त्र बलों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होंगे और खुद सैनिक बनेंगे।"

    पलवाशा खान ने ये भड़काऊ भाषण ऐसे समय में दिया है, जब पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। उनका भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

    यह भी पढ़ें: खौफ के साए में पाकिस्तान, ISI चीफ असीम मलिक को सौंपी NSA की कमान

    comedy show banner
    comedy show banner