Pak Airspace: पाकिस्तान ने बंद किया अपना एयरस्पेस, अगले 48 घंटों तक रहेगा नो फ्लाई जोन; क्यों उठाया ये कदम?
Pakistan No Fly Zone भारत के सटीक मिसाइल एयरस्ट्राइक ने पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया जिसके बाद पाकिस्तान ने 48 घंटे के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया। यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में थी जिसमें 26 लोग मारे गए। पाकिस्तान बदला लेने की बात कह रहा है लेकिन विशेषज्ञ इसे तनाव बढ़ाने वाला कदम मानते हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तानी सरकार और सेना की नींद उड़ गई है। अब पाकिस्तान ने पूरे एयर स्पेस को बंद करने का ऐलान किया है।
पहले सिर्फ भारतीय विमानों के हवाई क्षेत्र बंद किया था, लेकिन भारत एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के आलाकमान ने सभी देशों के लिए एयर स्पेस बंद कर दिया। पाकिस्तान ने अपने नागरिक उड़ानों के लिए भी हवाई क्षेत्र को पूरी तरह बंद कर दिया, केवल कुछ जरूरी उड़ानों को इजाजत दी जा रही है।
पाकिस्तान ने बताया एहतियाती कदम
पाकिस्तान ने करीब लगभग 135 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। रियल-टाइम फ्लाइट ट्रैकिंग सेवा फ्लाइट रडार 24 के आंकड़ों के अनुसार, भारतीय सेना की एयरस्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान में 16% और भारत में 3% कमर्शियल उड़ानें रद कर दी गई हैं।
पाकिस्तान की नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने आदेश जारी किया है कि अगले 48 घंटों तक पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र नो-फ्लाई जोन रहेगा। पाकिस्तान ने इस कदम को एहतियाती बताया है, लेकिन साथ ही बदला लेने की कसम भी खाई है।
कराची की ओर मोड़ दी गई थी सारी फ्लाइट्स
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के साथ बैठक की है, जिसमें यह तय करने की कोशिश की गई कि पाकिस्तान को अब क्या जवाब देना चाहिए। भारत के एयरस्ट्राइक के तुरंत बाद, इस्लामाबाद और लाहौर जाने वाली सभी उड़ानें कराची हवाई अड्डे की ओर मोड़ दी गईं, जिसके चलते वहां उड़ान संचालन पर भारी दबाव पड़ा। इसके बाद पूरे हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।