Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलूचिस्तान से रेयर अर्थ खनिज निकालकर चोरी से अमेरिका भेज रहा पाकिस्तान, ट्रंप-मुनीर की 'खास' मीटिंग की बात आई सामने

    Updated: Mon, 06 Oct 2025 10:00 PM (IST)

    पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ समझौते के बाद रेयर अर्थ खनिज की पहली खेप अमेरिका भेजी गई। इस गोपनीय समझौते के बाद इमरान खान की पार्टी पीटीआइ ने कड़ा विरोध किया है क्योंकि समझौते के प्रविधानों को जनता और संसद से छिपाकर रखा गया है। अमेरिकी कंपनी यूएसएसएम ने पाकिस्तानी सेना के साथ समझौता किया है।

    Hero Image
    बलूचिस्तान से रेयर अर्थ खनिज निकालकर चोरी से अमेरिका भेज रहा पाकिस्तान (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ गुपचुप समझौते के बाद रेयर अर्थ खनिज की पहली खेप अमेरिका भेज दी गई है। इसके लिए पाकिस्तान ने अमेरिका की एक कंपनी के साथ 50 करोड़ डालर का समझौता किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस गोपनीय समझौते और पहली खेप भेजे जाने के बाद अमेरिकी कंपनी के बयान से हुए खुलासे से पाकिस्तान में हंगामा मच गया है। इमरान खान की पार्टी पीटीआइ ने इसका कड़ा विरोध किया है। पार्टी ने कहा कि इस समझौते के प्रविधानों को जनता और संसद से छिपाकर रखा गया है।

    ट्रंप और मुनीर की हुई थी मुलाकात

    डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका की ओर से यूएस स्ट्रेटेजिक मेटल्स (यूएसएसएम) ने पाकिस्तानी सेना की मिलिट्री इंजीनियर संस्था फ्रंटियर वक्र्स आर्गनाइजेशन के साथ समझौता किया। इसके तहत एंटीमनी, कापर कंसंट्रेट और रेयर अर्थ तत्व नियोडिमियम और प्रेसियोडिमियम की नमूना खेप सितंबर महीने में अमेरिका भेजी गई है।

    बता दें कि कुछ महीने पहले व्हाइट हाउस ने एक तस्वीर जारी की थी जिसमें पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर ट्रंप को रेअर अर्थ मिनरल का एक बाक्स दिखा रहे थे। पाकिस्तान ट्रंप को खुश करने के लिए बलूचिस्तान के रेअर अर्थ का लालच दे रहा है जिसको लेकर अमेरिका और चीन के बीच तनाव चल रहा है।

    डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान की पार्टी ने मांग की है कि इस गोपनीय समझौते के हर प्रविधान को सार्वजनिक किया जाए। पीटीआइ के सूचना महासचिव शेख वक्कास अकरम ने कहा कि इससे पहले अमेरिका को पासनी बंदरगाह सौंपने का प्रस्ताव भी गुपचुप तरीके से आगे बढ़ा दिया गया।

    पाकिस्तान में खनिज भंडार

    इस तरह के समझौतों से देश में उथल पुथल के हालात पैदा हो सकते हैं। वहीं, अमेरिकी कंपनी यूएसएसएम के सीईओ स्टैसी डब्ल्यू हैस्टाई ने इस समझौते को दोनों देशों के बीच नए अध्याय की शुरुआत बताया है। डान की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में छह ट्रिलियन डालर का रेयर अर्थ खनिज भंडार है।

    'यह हर भारतीय के लिए अपमानजनक', SC में CJI पर फेंका गया जूता; पीएम मोदी ने दी तीखी प्रतिक्रिया