Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan Attack: पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े एयरपोर्ट PNS Siddique पर हमला, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली जिम्मेदारी

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Tue, 26 Mar 2024 06:00 AM (IST)

    पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े एयरपोर्ट पीएनएस सिद्दीकी पर हमला हुआ है। इस नौसैनिक हवाई स्टेशन पर कुछ समय तक गोलीबारी के हुई। वहीं इस क्षेत्र में कई बम धमाकों की भी सूचना मिली है। हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) की मजीद ब्रिगेड ने ली है। मालूम हो कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी की मजीद ब्रिगेड बलूचिस्तान प्रांत में चीन के निवेश का लगातार विरोध करती रहती है

    Hero Image
    पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े एयरपोर्ट PNS Siddique पर हमला

    एएनआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े एयरपोर्ट पीएनएस सिद्दीकी पर हमला हुआ है। इस नौसैनिक हवाई स्टेशन पर कुछ समय तक गोलीबारी के हुई। वहीं, इस क्षेत्र में कई बम धमाकों की भी सूचना मिली है। समाचार एजेंसी एएनआई ने स्थानीय न्यूज प्लेटफॉर्म द बलूचिस्तान पोस्ट के हवाले से यह जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली हमले की जिम्मेदारी

    द बलूचिस्तान पोस्ट के मुताबिक, हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) की मजीद ब्रिगेड ने ली है। मालूम हो कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी की मजीद ब्रिगेड बलूचिस्तान प्रांत में चीन के निवेश का लगातार विरोध करती रहती है और चीन और पाकिस्तान पर क्षेत्र के संसाधनों का दोहन करने का भी आरोप लगाती है। BLA ने दावा किया है कि उसके लड़ाके एयरबेस में घुस गए हैं।

    यह भी पढ़ेंः Pakistan के पूर्व पीएम इमरान खान और उनकी पत्नी 4 अप्रैल को कोर्ट में होंगे पेश, इन मामलों में काट रहे हैं जेल की सजा

    हॉस्पिटल में डॉक्टरों को किया गया तैनात

    वहीं, हमले के बाद जिला स्वास्थ्य अधिकारी केच ने टीचिंग हॉस्पिटल तुरबत में आपातकाल लगा दिया है और सभी डॉक्टरों को तुरंत ड्यूटी पर आने का आदेश दिया है। मालूम हो कि तुरबत में यह हमला बीएलए मजीद ब्रिगेड द्वारा इस सप्ताह का दूसरा और इस साल का तीसरा हमला है।

    यह भी पढ़ेंः Holi 2024: 'दुनिया भर में लाखों लोग मनाएंगे होली का त्योहार', राष्ट्रपति जो बाइडन ने दी होली की शुभकामनाएं