Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan: सादिकाबाद में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की जोरदार टक्कर से 8 की मौत; दुल्हन भी थी कार में सवार

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sat, 16 Sep 2023 07:46 AM (IST)

    पाकिस्तान के सादिकाबाद में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर होने से 8 लोगों की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए। एआरवाई न्यूज के मुताबिक घटना शनिवार को गुड्डु इंटरचेंज के पास हुई। दुर्घटना में जान गंवाने वाले आठ लोगों में एक दुल्हन महिला और बच्चे शामिल हैं। घायलों को शेख जैद अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।

    Hero Image
    कार और ट्रक की जोरदार टक्कर से 8 की मौत (Image: Representative)

    इस्लामाबाद, एजेंसी। Pakistan Road Accident:  पाकिस्तान के सादिकाबाद में भीषण सड़क हादसा हुआ है। एआरवाई न्यूज के मुताबिक, शनिवार को एक कार और ट्रक की जोरदार टक्कर में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, 2 अन्य घायल हुए है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह दुर्घटना तब हुई जब सादिकाबाद में मोटरवे एम-5 हाइवे पर एक कार तेज रफ्तार से आ रही थी, उसी दौरान इसकी ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई।  

    दुल्हन भी थी कार में सवार

    जानकारी के मुताबिक, कार और ट्रक की टक्कर गुड्डु इंटरचेंज के पास हुई। एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना में जान गंवाने वाले आठ लोगों में एक दुल्हन, महिला और बच्चे शामिल हैं। दुर्घटना के तुरंत बाद, पीड़ितों को शेख जैद अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। 

    पहले भी हुई ऐसी दर्दनाक घटना

    इससे पहले, एक अन्य सड़क दुर्घटना में टोबा टेक सिंह में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और दस अन्य घायल हुए थे। एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना टोबा टेक सिंह के कमालिया रोड पर हुई, जहां एक वैन की ट्रैक्टर-ट्रॉली से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

    घटना की सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला मुख्यालय (डीएचक्यू) अस्पताल पहुंचाया। वहीं, शवों को ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र रजाना ले जाया गया। 

    पाकिस्तान में नहीं थम रहे सड़क हादसे

    एक अन्य घटना में, पाकिस्तान के थट्टा जिले में झरक के पास एक वैन एक ट्रक से टकरा गई, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। इसके अलावा, एआरवाई न्यूज के मुताबिक, मरने वालों में दो महिलाएं, चार पुरुष और एक लड़की शामिल है।