Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 330 नए मामले, 2 लाख के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या

    By Ayushi TyagiEdited By:
    Updated: Tue, 08 Sep 2020 02:51 PM (IST)

    पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 330 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमितों की संख्या 299233 हो गई है।

    पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 330 नए मामले, 2 लाख के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या

    इस्लामाबाद, पीटीआई। पाकिस्तान में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान ने मंगलवार को 330 नए कोरोना वायरस मामलों की सूचना दी। इसी के साथ देश में सीओवीआईडी ​​-19 संक्रमण की कुल संख्या 299,233 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में पांच और वायरस से संबंधित मौतें दर्ज की गईं, जिससे देश में मृत्यु दर 6,350 हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्रालय ने कहा कि कुल 606 वायरस के मरीज गंभीर स्थिति में थे। पिछले 24 घंटों में 141 सहित 2,86,157 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। सिंध में 1,30,807 मामले, पंजाब 97,306, खैबर पख्तूनख्वा 36,663, इस्लामाबाद 15,762, बलूचिस्तान, 13,321, गिलगित-बाल्टिस्तान 3,041 और गुलाम कश्मीर 2,333 दर्ज किए गए हैं। अधिकारियों ने पिछले 24 घंटों में 23,521 सहित 2,802,210 परीक्षण किए हैं।

    जानकारी के लिए बता दें कि वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ 72 लाख के पार पहुंच गई है। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले राज्य अमेरिका है। अकेले अमेरिका में कोरोना वायरस से 50 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो गए हैं। सबसे बुकी तरह से अमेरिका ही कोरोने से प्रभावित हुआ है। इसी के साथ दूसरे स्थान पर भारत पहुंच गया है।भारत में कोरोना वायरस के 42 लाख से अधिक मामले हो गए हैं। 

    गौरतलब है कि कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई थी। पिछले साल दिसंबर में कोरोना का सबसे पहला मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद बाकी देशों में कोरोने तेजी से फैलना शुरु हो गया। जनवरी तक कई देशों में कोरोना दस्तक दे चुका था। हालात ऐसे हो गए की दुनियाभर में कोरोना के मामले सामने आने  लगे। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया। 

    ये भी पढ़ें: वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के 2 करोड़ 72 लाख मामले, जानें किस देश में कितने लोग संक्रमित

    comedy show banner