Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के 2 करोड़ 72 लाख मामले, जानें किस देश में कितने लोग संक्रमित

    By Ayushi TyagiEdited By:
    Updated: Tue, 08 Sep 2020 09:15 AM (IST)

    दुनियाभर में कोरोना वायरस के 2 करोड़ 72 लाख से अधिक मामले जानें किस देश में कोरोना के कितने मरीज हैं।

    वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के 2 करोड़ 72 लाख मामले, जानें किस देश में कितने लोग संक्रमित

    वॉशिंगटन, आइएएनएस। दुनियाभर में कोरोना वायरस मामलों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, वैश्विक कोरोनोवायरस मामलों की कुल संख्या 27.2 मिलियन से ऊपर हो गई है, जबकि मंगलवार की सुबह जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार मृत्यु बढ़कर 891,000 हो गई है। सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSSE के अनुसार, अमेरिका में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले हैं। देश में अब तक 6,300,431 लोग संक्रमित हो गए हैं। वहीं, अमेरिका में अब तक 189,206 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसी के साथ दुनिया में सबसे अधिक  मौतों हुई हैं। वर्तमान में भारत 4,204,613 मामलों में दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में मृत्यु का आंकड़ा 71,642 है। 

    मामलों में, ब्राजील तीसरे (4,147,794) रैंक पर है, और उसके बाद रूस (1,027,334), पेरू (689,977), कोलंबिया (666,521), दक्षिण अफ्रीका (639,362), मैक्सिको (637,509), स्पेन (525,549), अर्जेंटीना (488,007) हैं। ), चिली (424,274), ईरान (388,810), फ्रांस (367,174), यूके (352,451), बांग्लादेश (327,359), सऊदी अरब (321,456), पाकिस्तान (298,903), तुर्की (281,509), इटली (278,784), इराक (264,684), जर्मनी (253,626), फिलीपींस (238,727), इंडोनेशिया (196,989), यूक्रेन (141,424), कनाडा (134,295), इजरायल (133,975), बोलीविया (120,769), कतर (120,348), इक्वाडोर (110,092), कजाकिस्तान (106,304) और मिस्र (100,041), सीएसएसई के आंकड़ों से पता चलता है

    10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश ब्राजील (126,960), मैक्सिको (67,781), यूके (41,643), इटली (35,553), फ्रांस (30,732), पेरू (29,838), स्पेन (29,516), ईरान (22,410) हैं। कोलंबिया (21,412), रूस (17,818), दक्षिण अफ्रीका (15,004), चिली (11,652) और अर्जेंटीना (10,129)।

    चीन के वुहान शहर में दर्ज किया गया था पहला मामला

    गौरतलब है कि कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई थी। सबसे पहला मामला चीन के वुहान शहर में दर्ज किया गया था। इसके बाद बाकी देशों में कोरोना के मामले सामने आने लगे। हालात ऐसे हो गए कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मार्च महीने में कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया। 

     

    comedy show banner