ऑपरेशन सिंदूर के बाद ठंडे पड़े पाकिस्तान के तेवर, पीएम शहबाज शरीफ ने लगाई 'शांति वार्ता' की गुहार
ऑपरेशन सिंदूर में मुंह की खाने के बाद अब पाकिस्तान भारत के साथ शांति वार्ता करने को बेताब है। पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खुद भारत के सामने बातचीत का प्रस्ताव रखा है। उनका कहना है कि शांति बहाल करने के लिए वो वार्ता करने को तैयार हैं। पाक पीएम के अनुसार इस शांति वार्ता में कश्मीर का मुद्दा भी शामिल होगा।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार को भारत के सामने बातचीत का प्रस्ताव रखा है। उनका कहना है कि पाकिस्तान शांति बहाल करने के लिए भारत के साथ वार्ता करना चाहता है।
दरअसल गुरुवार को पाक पीएम शहबाज शरीफ पंजाब के कामरा एअरबेस के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने सैन्य अधिकारियों और सेना को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत-पाक तनाव पर चर्चा की।
पाक पीएम का बयान
कामरा एअरबेस पर शहबाज शरीफ ने कहा-
हम भारत के साथ शांति पर बात करने को तैयार हैं। इसमें कश्मीर मुद्दा भी शामिल होगा।
यह भी पढ़ें- थरूर की राह पर चिदंबरम! पहले सीजफायर पर किया मोदी सरकार का समर्थन; अब 'I.N.D.I.A' को लेकर उठाए सवाल
कश्मीर पर कही ये बात
कश्मीर पर बात करते हुए शहबाज शरीफ ने कहा "भारत ने जम्मू कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया है। भारत हमेशा जोर देता है कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख उसके अभिन्न अंग हैं और हमेशा रहेंगे।"
कौन-कौन रहा मौजूद?
कामरा एअरबेस पर इस संबोधन के दौरान पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, सेना प्रमुख जनरल मुनीर और वायुसेना प्रमुख जहीर अहमद बाबर सिद्धू भी मौजूद थे।
The Honourable Prime Minister of Pakistan, Mr. Muhammad Shehbaz Sharif, accompanied by the Deputy Prime Minister and Foreign Minister, Minister of Defence, Minister of Planning & Development, Minister of Information, Chief of Army Staff, General Syed Asim Munir, NI (M) and the… pic.twitter.com/tdn5UI97Sf
— Architect Jalal Sherazi (@jalalsherazi) May 15, 2025
विदेश मंत्री ने दिया था जवाब
भारत की तरफ से पाक पीएम के ऑफर पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि गुरुवाक को होंडुरास के दूतावास का उद्घाटन करते हुए भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साफ कर दिया था कि कश्मीर पर चर्चा के लिए केवल एक ही बात बची है कि पाकिस्तान PoK में अवैध रूप से कब्जाए गए भारतीय इलाकों को कब खाली करेगा?
EAM Jaishankar 🔥
The Indus Waters Treaty remains in abeyance until cross-border terrorism from Pakistan is credibly and irreversibly stopped. The only discussion on Kashmir is about vacating PoK — and we’re open to discussing that with Pakistan. pic.twitter.com/cv9dn4khlF
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) May 15, 2025
ऑपरेशन सिंदूर के बाद ठंडा पड़ा पाक
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया गया। वहीं, पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना ने पाक के नूर खान, रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, चुनियन समेत कई एअरबेस तबाह कर दिए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।