Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑपरेशन सिंदूर के बाद ठंडे पड़े पाकिस्तान के तेवर, पीएम शहबाज शरीफ ने लगाई 'शांति वार्ता' की गुहार

    ऑपरेशन सिंदूर में मुंह की खाने के बाद अब पाकिस्तान भारत के साथ शांति वार्ता करने को बेताब है। पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खुद भारत के सामने बातचीत का प्रस्ताव रखा है। उनका कहना है कि शांति बहाल करने के लिए वो वार्ता करने को तैयार हैं। पाक पीएम के अनुसार इस शांति वार्ता में कश्मीर का मुद्दा भी शामिल होगा।

    By Digital Desk Edited By: Sakshi Pandey Updated: Fri, 16 May 2025 09:01 AM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार को भारत के सामने बातचीत का प्रस्ताव रखा है। उनका कहना है कि पाकिस्तान शांति बहाल करने के लिए भारत के साथ वार्ता करना चाहता है।

    दरअसल गुरुवार को पाक पीएम शहबाज शरीफ पंजाब के कामरा एअरबेस के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने सैन्य अधिकारियों और सेना को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत-पाक तनाव पर चर्चा की।

    पाक पीएम का बयान

    कामरा एअरबेस पर शहबाज शरीफ ने कहा-

    हम भारत के साथ शांति पर बात करने को तैयार हैं। इसमें कश्मीर मुद्दा भी शामिल होगा।

    यह भी पढ़ें- थरूर की राह पर चिदंबरम! पहले सीजफायर पर किया मोदी सरकार का समर्थन; अब 'I.N.D.I.A' को लेकर उठाए सवाल

    कश्मीर पर कही ये बात

    कश्मीर पर बात करते हुए शहबाज शरीफ ने कहा "भारत ने जम्मू कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया है। भारत हमेशा जोर देता है कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख उसके अभिन्न अंग हैं और हमेशा रहेंगे।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन-कौन रहा मौजूद?

    कामरा एअरबेस पर इस संबोधन के दौरान पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, सेना प्रमुख जनरल मुनीर और वायुसेना प्रमुख जहीर अहमद बाबर सिद्धू भी मौजूद थे।

    विदेश मंत्री ने दिया था जवाब

    भारत की तरफ से पाक पीएम के ऑफर पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि गुरुवाक को होंडुरास के दूतावास का उद्घाटन करते हुए भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साफ कर दिया था कि कश्मीर पर चर्चा के लिए केवल एक ही बात बची है कि पाकिस्तान PoK में अवैध रूप से कब्जाए गए भारतीय इलाकों को कब खाली करेगा?

    ऑपरेशन सिंदूर के बाद ठंडा पड़ा पाक

    बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया गया। वहीं, पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना ने पाक के नूर खान, रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, चुनियन समेत कई एअरबेस तबाह कर दिए थे।

    यह भी पढ़ें- अब भुज एअरबेस जाएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पाक को कड़ा संदेश देने की तैयारी