थरूर की राह पर चिदंबरम! पहले सीजफायर पर किया मोदी सरकार का समर्थन; अब 'I.N.D.I.A' को लेकर उठाए सवाल
पी.चिदंबरम ने विपक्षी गठबंधन इंडी (I.N.D.I.A) को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा अभी ऐसा लग रहा है कि यह कमजोर पड़ गया है। विपक्षी गठबंधन ने कहा- यदि यह विपक्षी गठबंधन पूरी तरह से बरकरार रहता है तो मुझे बहुत खुशी होगी। उन्होंने ये बातें एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कही। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद भी मौजूद थे।
पीटीआई, नई दिल्ली। शशि थरूर के बाद अब कांग्रेस नेता पी.चिदंबरम ने भी मोदी सरकार की तारीफ करने के बाद विपक्षी गठबंधन पर सवाल उठाए हैं। चिदंबरम ने गुरुवार को विपक्षी गठबंधन इंडी (I.N.D.I.A) को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें यकीन नहीं है कि विपक्षी गठबंधन अभी भी बरकरार है।
एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि इसका उत्तर केवल सलमान खुर्शीद ही दे सकते हैं, क्योंकि वह इंडी के लिए वार्ता करने वाली टीम का हिस्सा थे। यदि यह विपक्षी गठबंधन पूरी तरह से बरकरार रहता है तो मुझे बहुत खुशी होगी।
'बड़ी ताकत के खिलाफ लड़ रहा है I.N.D.I.A'
अभी ऐसा लग रहा है कि यह कमजोर पड़ गया है। उन्होंने ये बातें एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कही। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि इस गठबंधन को अभी भी बरकरार रखा जा सकता है, अभी भी समय है। पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि इंडी एक बड़ी ताकतवर के खिलाफ लड़ रहा है। इसे सभी मोर्चों पर लड़ना होगा।
#WATCH | Delhi: Senior Congress leader P Chidambaram says, "The future is not so bright as Mr Mrityunjay Singh Yadav says. He seems to feel that the INDIA alliance is still intact. I am not sure. Maybe Salman (Khurshid) can answer because he was part of the negotiating team of… pic.twitter.com/ZTJA9xsS1L
— ANI (@ANI) May 16, 2025
बीजेपी से मुकाबला करना चाहते हैं तो...
वित्त मंत्री ने आगे कहा- इसे एक साथ रखा जा सकता है। अभी भी समय है। अभी भी कुछ घटनाएं हैं जो सामने आएंगी। पी.चिदंबरम ने आगे कहा- अगर आप बीजेपी की मजबूत मशीनरी से मुकाबला करना चाहते हैं।पी.चिदंबरम ने आगे कहा- इतिहास के मेरे अध्ययन में, कोई भी राजनीतिक पार्टी इतनी मजबूत तरीके से संगठित नहीं हुई है जितनी बीजेपी। हर विभाग में, यह मजबूत है।
शशि थरूर ने क्या कहा था?
इससे पहले कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भारत-पाक सीजफायर पर अपना बयान दिया था। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पीएम मोदी की तारीफ की थी और कहा था, केंद्र सरकार की तरफ से ये अच्छा कदम है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।