Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या पाकिस्तान के राष्ट्रपति बनेंगे आसिम मुनीर? शहबाज शरीफ ने बताई अंदर की बात; कहा- देश को विकसित करना हमारा लक्ष्य

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 10:22 PM (IST)

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को हटाने और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को नियुक्त करने की चर्चाओं को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि फील्ड मार्शल मुनीर ने कभी राष्ट्रपति बनने की इच्छा जाहिर नहीं की। गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने जरदारी शरीफ और मुनीर के बीच गलतफहमी पैदा करने के प्रयासों की निंदा की।

    Hero Image
    मुनीर ने राष्ट्रपति बनने की इच्छा नहीं जताई। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उन चर्चाओं को खारिज किया है जिनमें राष्ट्रपति पद से आसिफ अली जरदारी को हटाकर उनके स्थान पर फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को नियुक्त किए जाने का कयास लगाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द न्यूज से बातचीत में प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा, फील्ड मार्शल मुनीर ने कभी भी राष्ट्रपति बनने की इच्छा जाहिर नहीं की और न ही उनके समक्ष ऐसा कोई प्रस्ताव रखे जाने की योजना है।

    पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने क्या कहा?

    कहा- राष्ट्रपति जरदारी, फील्ड मार्शल मुनीर और उनके बीच परस्पर सम्मान वाला रिश्ता है। हमारा लक्ष्य पाकिस्तान का विकास और उसे समृद्ध बनाना है। शरीफ की ओर से यह वक्तव्य गृह मंत्री मोहसिन नकवी के उस एक्स पोस्ट के बाद आया है जिसमें जरदारी, शरीफ और मुनीर के बीच गलतफहमी पैदा करने के लिए अभियान चलाए जाने की निंदा की गई है।

    पाकिस्तान के गृह मंत्री नकवी ने क्या कहा?

    नकवी ने कहा कि हम अच्छी तरह से जानते हैं कि इस दुष्प्रचार के पीछे कौन लोग हैं। इस तरह के दुष्प्रचार के पीछे विदेशी एजेंसियां हैं जो पाकिस्तान को खुशहाल होते नहीं देखना चाहती हैं। नकवी ने कहा, राष्ट्रपति पद पर बदलाव के संबंध में न कोई विमर्श हुआ है और न ही कोई विचार आया है। लेकिन हम हर वह कार्य करेंगे जिससे पाकिस्तान मजबूत हो।

    तीन वर्ष के लिए हुई थी मुनीर की सेना प्रमुख के तौर पर नियुक्ति

    उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में 2022 में मुनीर की सेना प्रमुख के रूप में तीन वर्ष के लिए नियुक्ति हुई थी जिसे बाद में सरकार ने बढ़ाकर पांच वर्ष के लिए कर दिया था। जबकि जरदारी 2024 में राष्ट्रपति बने थे और उनका कार्यकाल पांच वर्ष का है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता रहे जरदारी को यह पद शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देने के समझौते के तहत मिला था।

    यह भी पढ़ें- क्या पाकिस्तान में होने वाला है तख्तापलट? राष्ट्रपति जरदारी को हटाने के कयासों के बीच शहबाज के मंत्री ने दे दिया बड़ा बयान

    यह भी पढ़ें- 'पाकिस्तान AI का कर सकता है हथियारीकरण', एआई अलायंस नेटवर्क के लिए पाकिस्तान के पर DIF ने जताई आपत्ति

    comedy show banner