क्या पाकिस्तान में होने वाला है तख्तापलट? राष्ट्रपति जरदारी को हटाने के कयासों के बीच शहबाज के मंत्री ने दे दिया बड़ा बयान
पाकिस्तान में राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के भविष्य को लेकर राजनीतिक अस्थिरता बनी हुई है। अफवाहें हैं कि उन्हें हटाया जा सकता है या सेना प्रमुख आसिम मुनीर पदभार संभाल सकते हैं। गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है।

आईएएनएस, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में राजनीतिक अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है, क्योंकि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का भाग्य अधर में लटका हुआ है। कई रिपोर्टों में संकेत दिया गया है कि उन्हें हटाया जा सकता है, अपदस्थ किया जा सकता है या सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को पद से हटाया जा सकता है।
आशंकाओं और डर के बीच पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गुरुवार को इंटरनेट मीडिया पर इसे अफवाह बताते हुए दुर्भावनापूर्ण अभियान करार दिया। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मैंने स्पष्ट रूप से कहा है कि राष्ट्रपति को इस्तीफा देने के लिए कहने या सीओएएस द्वारा राष्ट्रपति पद संभालने की आकांक्षा के बारे में न तो कोई चर्चा हुई है और न ही ऐसा कोई विचार मौजूद है।'
अफवाहों को खारिज कर दिया
उन्होंने कहा कि सेना प्रमुख (सीओएएस) का एकमात्र ध्यान पाकिस्तान की मजबूती और स्थिरता पर है। इससे पहले, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के महासचिव हुसैन बुखारी ने भी जरदारी को बदलने के किसी भी कदम की अफवाहों को खारिज करते हुए जोर दिया था कि संघीय सरकार पीपीपी के समर्थन के बिना काम नहीं कर सकती।
बुखारी की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब ऐसी खबरें आ रही हैं कि नए संवैधानिक संशोधन के बाद राष्ट्रपति जरदारी को पद से हटाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल बनाकर गलती कर गए शहबाज? पाकिस्तान में तख्तापलट की आहट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।