Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कराची जाने के लिए फ्लाइट में बैठा पैसेंजर, लैंड हुआ तो पहुंच गया सऊदी, पाकिस्तान से सामने आया अजीबोगरीब मामला

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 03:41 PM (IST)

    Pakistan Passenger reached Jeddah पाकिस्तान एअरलाइंस की लापरवाही से लाहौर से कराची का टिकट लेने वाला शाहजैन बिना वीजा-पासपोर्ट के जेद्दा पहुंच गया। उड़ान के बीच उसे पता चला कि वह गलत फ्लाइट में है जिससे विमान में हंगामा मच गया। शाहजैन ने एअरलाइन स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है और कानूनी कार्रवाई की बात कही है। पाकिस्तान एअरपोर्ट अथॉरिटी ने जांच के आदेश दिए हैं।

    Hero Image
    पाकिस्तान एअरलाइंस ने पैसेंजर को कराची की बजाए सऊदी अरब भेजा। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में अजब-गजब कारनामों की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं। वहीं, अब पाक एअरलाइंस की लापरवाही लाहौर से सऊदी तक सुर्खियां बटोर रही है। लाहौर से कराची की फ्लाइट पकड़ने वाले एक शख्स को पाक एअरलाइंस के विमान ने सऊदी अरब के जेद्दा पहुंचा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एआरवाई की रिपोर्ट के अनुसार, इस यात्री का नाम शाहजैन है, जिसने लाहौर एअरपोर्ट से कराची का टिकट लिया, लेकिन उसे गलत विमान में बैठा दिया गया और शाहजैन बिना वीजा और पासपोर्ट के सीधे विदेश पहुंच गया।

    यह भी पढ़ें- क्या पाकिस्तान के राष्ट्रपति बनेंगे आसिम मुनीर? शहबाज शरीफ ने बताई अंदर की बात; कहा- देश को विकसित करना हमारा लक्ष्य

    कैसे पकड़ी गलत फ्लाइट?

    शाहजैन को इसकी जानकारी उड़ान के बीच में हुई। जब कई घंटे बीत जाने के बाद भी कराची नहीं आया तो उसने केबिन क्रू मेंबर से सवाल पूछा, जिसके बाद पूरी फ्लाइट में हंगामा मच गया। शाहजैन ने स्थानीय मीडिया से बताया-

    लाहौर एअरपोर्ट के घरेलू टर्मिनल के दरवाजे पर 2 विमान खड़े थे। मैंने अपना टिकट एअरलाइन स्टाफ को भी दिखाया था। मुझे बिल्कुल पता नहीं चला कि मैं गलत फ्लाइट में बैठ रहा हूं। फ्लाइट में घुसने के बाद मैंने एअर होस्टेस को भी अपना टिकट दिखाया था।

    उड़ान के बीच विमान में मचा हड़ंकप

    शाहजैन के अनुसार, जब 2 घंटे की उड़ान के बाद भी विमान कराची नहीं पहुंचा तो उन्होंने केबिन क्रू से पूछा कि फ्लाइट अभी तक कराची में लैंड क्यों नहीं हुआ? इसके बाद विमान में हड़ंकप मच गया। क्रू मेंबर्स ने शाहजैन को ही इस गलती के लिए जिम्मेदार ठहराना शुरू कर दिया।

    पासपोर्ट और वीजा भी नहीं

    शाहजैन का कहना है कि उनके पास न ही पासपोर्ट था और न ही सऊदी अरब का वीजा। जेद्दा पहुंचने के बाद जब शाहजैन ने उन्हें वापस कराची पहुंचाने की गुजारिश की, तो उन्हें बताया गया कि कराची जाने में 2-3 दिन का समय लगेगा। शाहजैन ने पाकिस्तान एअरलाइंस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।

    जांच के दिए आदेश

    पाकिस्तान एअरपोर्ट अथॉरिटी (PAA) ने लाहौर एअरपोर्ट के अधिकारियों से मामले की पूछताछ की। PAA ने इसे एअरलाइन की "लापरवाही" बताया है। लाहौर एअरपोर्ट के प्रशासन ने भी जांच के आदेश दिए हैं। उनका कहना है कि जिम्मेदार स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- 'परमाणु बम' की गीदड़भभकी देने वाले पाक की निकली हवा, आखिरकार PM शहबाज ने खुद कबूला सच

    comedy show banner
    comedy show banner