Move to Jagran APP

पाकिस्‍तान: अब राजनीति में नहीं घूमेगा बाजवा की किस्‍मत का पहिया, विदाई भाषण में दिए संकेत

कमर जावेद बाजवा ने कहा कि ऐसी गलतियों से देश को सीख लेना होगा ताकि यह आगे बढ़ सके। 29 नवंबर बो बाजवा रिटायर हो रहे हैं। साल 2016 में तीन साल के लिए सेना प्रमुख नियुक्त किया गया था। 2019 में उन्हें तीन साल का सेवा विस्तार मिला था।

By Monika MinalEdited By: Published: Sat, 26 Nov 2022 06:27 PM (IST)Updated: Sat, 26 Nov 2022 06:27 PM (IST)
पाकिस्‍तान: अब राजनीति में नहीं घूमेगा बाजवा की किस्‍मत का पहिया, विदाई भाषण में दिए संकेत
अब राजनीति में नहीं घूमेगा बाजवा की किस्‍मत का पहिया, विदाई भाषण में दिया संकेत

इस्‍लामाबाद, एएनआइ। Pakistan Politics and Army: पाकिस्‍तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा (Army Chief General Qamar Javed Bajwa) के विदाई संबोधन से यह सुनिश्‍च‍ित हो गया कि राजनीति में अब उनकी किस्‍मत धूमिल हो गई है। 23 नवंबर को बाजवा ने अपने विदाई संबोधन में कहा कि सेना ने राजनीति से दूर जाने का फैसला ले लिया है और उम्‍मीद करते हैं कि राजनीतिक दल भी इसे मानेंगे।

loksabha election banner

पाकिस्‍तानी मीडिया वेबसाइट डॉन के अनुसार, 'यह हकीकत है कि हर सिविल सोसायटी और राजनीतिक दलों समेत सभी संस्‍था से गलतियां होती हैं। थिंक टैंक पॉलिसी रिसर्च ग्रुप (POREG) ने यह जानकारी दी। बता दें कि POREG थिंकटैंक 1973 में स्थापित हुआ था। यह एक गैर-लाभकारी, गैर-पक्षपातपूर्ण, स्वतंत्र संस्थान है।

राजनीति से दूर जाने का सेना ने लिया फैसला

चीफ ऑफ आर्मी स्‍टाफ ( COAS) ने कहा कि ऐसी गलतियों से देश को सीख लेना होगा ताकि यह आगे बढ़ सके। 29 नवंबर बो बाजवा रिटायर हो रहे हैं। साल 2016 में तीन साल के लिए सेना प्रमुख नियुक्त किया गया था। 2019 में उन्हें तीन साल का सेवा विस्तार मिला था।

बाजवा ने राजनीति में सेना के हस्तक्षेप को स्वीकारा

बाजवा के संबोधन से राजनीति में सेना का दखल स्‍पष्‍ट हो गया। दरअसल उन्‍होंने कहा कि सेना ने राजनीति से दूर रहने का फैसला लिया है। उन्‍होंने कहा कि दुनिया में सेनाओं की आलोचना नहीं होती है लेकिन पाकिस्‍तानी सेना हमेशा से राजनीति में दखल के कारण ही निंदा का पात्र रही है। बता दें कि राजनीतिक मामलों में दखल देने वाले बाजवा न तो पाकिस्‍तान के पहले आर्मी चीफ हैं और न ही आखिरी।

बाजवा के इस बयान से पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को भी धक्‍का लगा है। सार्वजनिक तौर पर उन्‍होंने सेना पर आरोप लगाते रहे हैं। जनरलों के खिलाफ जाने वाले पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख इमरान खान पहले प्रधानमंत्री नहीं हैं। ऐसे प्रधानमंत्र‍ियों की लंबी लिस्‍ट है जो अपने कार्यकाल के दौरान आर्मी के खिलाफ रहे हैं।

पाक में अटकलों पर विराम, ले. जनरल असीम मुनीर के नए सेना प्रमुख के रूप में नियुक्ति पर राष्‍ट्रपति ने लगाई मुहर

Pakistan New Army Chief: लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर होंगे पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख, बाजवा की जगह लेंगे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.