Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan News: यूएई के दौरे पर पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ, कर सकते हैं नए आर्थिक पैकेज की मांग

    By Jagran NewsEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Thu, 12 Jan 2023 03:50 PM (IST)

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ दो दिवसीय यूएई के दौरे पर हैं। सूत्रों का कहना है कि इस दौरे पर पीएम पाकिस्तान के लिए नए आर्थिक पैकेज की मांग कर सकते हैं। साथ ही ऋण अदायगी को टालने की भी मांग करने वाले हैं।

    Hero Image
    दो दिवसीय यूएई दौरे पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री।

    पाकिस्तान, एजेंसी। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ दो दिनों के लिए संयुक्त अरब अमीरत के दौरे पर हैं। स्थानीय न्यूज एजेंसी ने गुरुवार को सूत्रों के हवाले से बताया कि अपने दो दिवसीय यात्रा का दौरान पीएम शहबाज अपने देश के लिए एक नए आर्थिक पैकेज की मांग करेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले दो हफ्तों में पाकिस्तान को संयुक्त अरब अमीरत के 2 अरब डॉलर का ऋण चुकाना है जिसके लिए शहबाज कुछ समय तक इसे टालने की मांग कर सकते हैं। साथ ही गुरुवार और शुक्रवार को अपनी यात्रा के दौरान पाकिस्तान में 2 अरब डॉलर के निवेश को अंतिम रूप देने पर बातचीत करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    "पिछली बातचीत को आगे बढ़ाना है उद्देश्य"- शहबाज शरीफ

    हालांकि, पाकिस्तान के सूचना मंत्रालय ने समाचार एजेंसी की इस टिप्पणी के अनुरोध में कोई जवाब नहीं दिया है। शरीफ ने कहा कि उनकी यात्रा का उद्देश्य यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद के साथ उनकी पिछली बातचीत को आगे बढ़ाना है। उन्होंने ट्विटर पर कहा, "हम एक संकल्प और समझ साझा करते हैं कि व्यापार, निवेश और आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयास किए जाने की जरूरत है।"

    आसमान छू रही हैं कीमतें

    पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में खाद्य वस्तुओं की भारी कमी हो गई है। बाग और मुजफ्फराबाद सहित कई क्षेत्रों में आटे की भारी कमी हो गई है जिसके लिए लोग इस्लामाबाद और पीओके सरकार को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। हालात काफी खराब नजर आ रहे हैं। सब्सिडी वाले गेहूं की सरकारी आपूर्ति लगभग पूरी तरह से बंद हो गई है और बाकि खाद्य पदार्थों के दाम आसमान छू रहे हैं। गेंहूं के आटे की कमी होने के कारण ब्रेड और बेकरी आइटम्स की कीमतों में भी काफी बढ़ोतरी हुई है। इस हालात के कारण पाकिस्तान के कई हिस्सों में प्रदर्शन शुरू हो चुके हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की जाएंगी तो इनके प्रदर्शन का दायरा और बढ़ जाएगा। 

    यह भी पढ़ें: Pakistan Wheat Crisis: PoK में आटे की जबरदस्त किल्लत, आसमान छू रहे हैं जरूरी चीजों के दाम

    Pakistan: बढ़ते आतंकवाद से परेशान होकर दक्षिण वजीरिस्तान में लोग कर रहे हैं प्रदर्शन, 8000 दुकानें बंद