पाकिस्तान: घर से भागे पालतू शेर ने तीन को बनाया शिकार, डर से लोगों में मची भगदड़, वीडियो वायरल
Lahore Lion Attack लाहौर में एक पालतू शेर के घर से भागने से इलाके में दहशत फैल गई। शेर ने गली में तीन लोगों पर हमला कर दिया जिनमें एक महिला और दो बच्चे शामिल थे। घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है जिसमें शेर दीवार कूदकर भागता दिख रहा है। पुलिस ने शेर के मालिक को गिरफ्तार कर शेर को वाइल्ड लाइफ पार्क भेज दिया है।
डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान के घरों में शेर और चीते पालना काफी आम हो गया है। हालांकि, यही शौक एक शख्स को काफी महंगा पड़ गया। उसका पालतू शेर अचानक घर से भाग निकला, जिससे पूरे इलाके में हड़ंकप मच गया। शेर ने रास्ते में आने वाले तीन लोगों पर हमला बोल दिया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शेर को घर की दीवार से कूदकर गली में भागते देखा जा सकता है।
सीसीटीवी फुटेज वायरल
लाहौर पुलिस ने शुक्रवार को इस घटना की जानकारी देते हुए घटना की सीसीटीवी फुटेज भी जारी की है। इस फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक शेर घर की दीवार से कूदकर गली में भागते हुए पहले एक महिला पर हमला करता है। इसके बाद शेर छोटे बच्चे समेत 2 लोगों को शिकार बनाता है।
WATCH: Lion escapes in Pakistan's Lahore, attacks woman and children pic.twitter.com/iSr1k60a92
— Insider Paper (@TheInsiderPaper) July 4, 2025
महिला और 2 बच्चों पर किया हमला
लाहौर पुलिस के अनुसार, यह वीडियो गुरुवार की रात का है। शेर पहले पीछे से महिला पर हमला करता है और उसे जमीन में गिरा देता है। इसके बाद शेर 5 साल के बच्चे और 7 साल के बच्चे पर धावा बोल देता है। बच्चों के हाथों और चेहरे पर शेर के पंजों के निशान भी मौजूद हैं।
पुलिस ने 12 घंटे में लिया एक्शन
लाहौर पुलिस के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल के अनुसार, शेर पालने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। हादसे के 12 घंटे के भीतर ही पुलिस ने एक्शन लेते हुए शेर समेत संदिग्ध को हिरासत में ले लिया। पालतू शेर 11 महीने का है, जिसे पुलिस ने वाइल्ड लाइफ पार्क में भेज दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।