Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान: घर से भागे पालतू शेर ने तीन को बनाया शिकार, डर से लोगों में मची भगदड़, वीडियो वायरल

    Lahore Lion Attack लाहौर में एक पालतू शेर के घर से भागने से इलाके में दहशत फैल गई। शेर ने गली में तीन लोगों पर हमला कर दिया जिनमें एक महिला और दो बच्चे शामिल थे। घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है जिसमें शेर दीवार कूदकर भागता दिख रहा है। पुलिस ने शेर के मालिक को गिरफ्तार कर शेर को वाइल्ड लाइफ पार्क भेज दिया है।

    By Digital Desk Edited By: Sakshi Pandey Updated: Sat, 05 Jul 2025 11:19 AM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तान में शेर ने तीन लोगों पर किया हमला। फोटो- सोशल मीडिया

    डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान के घरों में शेर और चीते पालना काफी आम हो गया है। हालांकि, यही शौक एक शख्स को काफी महंगा पड़ गया। उसका पालतू शेर अचानक घर से भाग निकला, जिससे पूरे इलाके में हड़ंकप मच गया। शेर ने रास्ते में आने वाले तीन लोगों पर हमला बोल दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शेर को घर की दीवार से कूदकर गली में भागते देखा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- ट्रंप के 'ब्यूटीफुल बिल' के खिलाफ मस्क ने खोला मोर्चा, एक पोस्ट से मची सनसनी; क्या US में खत्म होगा 'टू पार्टी' सिस्टम?

    सीसीटीवी फुटेज वायरल

    लाहौर पुलिस ने शुक्रवार को इस घटना की जानकारी देते हुए घटना की सीसीटीवी फुटेज भी जारी की है। इस फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक शेर घर की दीवार से कूदकर गली में भागते हुए पहले एक महिला पर हमला करता है। इसके बाद शेर छोटे बच्चे समेत 2 लोगों को शिकार बनाता है।

    महिला और 2 बच्चों पर किया हमला

    लाहौर पुलिस के अनुसार, यह वीडियो गुरुवार की रात का है। शेर पहले पीछे से महिला पर हमला करता है और उसे जमीन में गिरा देता है। इसके बाद शेर 5 साल के बच्चे और 7 साल के बच्चे पर धावा बोल देता है। बच्चों के हाथों और चेहरे पर शेर के पंजों के निशान भी मौजूद हैं।

    पुलिस ने 12 घंटे में लिया एक्शन

    लाहौर पुलिस के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल के अनुसार, शेर पालने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। हादसे के 12 घंटे के भीतर ही पुलिस ने एक्शन लेते हुए शेर समेत संदिग्ध को हिरासत में ले लिया। पालतू शेर 11 महीने का है, जिसे पुलिस ने वाइल्ड लाइफ पार्क में भेज दिया है।

    यह भी पढ़ें- जर्मनी में युवाओं का रोल मॉडल बन रहा हिटलर, सोशल मीडिया पर नफरत का प्रचार; एक्सपर्ट्स जता रहे इस बात की चिंता