पाकिस्तानी फौज ने अफगानिस्तान से घुसपैठ कर रहे 8 उग्रवादियों को मार गिराया, गोलीबारी में मासूम बच्चा जख्मी
पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने अफगानिस्तान के कुनार प्रांत से खैबर पख्तूनख्वा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आठ आतंकवादियों को मार गिराया। बाजौर जिले के लोई ममुंड तहसील में यह कार्रवाई खुफिया जानकारी के आधार पर की गई। गोलीबारी में एक बच्चा घायल हो गया जिसका इलाज जारी है। यह कार्रवाई खार तहसील में हुए बम धमाके के बाद की गई है जिसमें कई लोग मारे गए थे।

पीटीआई, पेशावर। पाकिस्तानी सिक्योरिटी फोर्स ने अफगानिस्तान के कुनार सूबे से खैबर पख्तूनख्वा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 8 मिलिटेंट को मार गिराया।
यह कार्रवाई बाजौर जिले के लोई ममुंड तहसील में हुई। जहां खुफिया एजेंसियों को खबर मिली थी कि 'फितना अल-ख्वारिज' यानी गैरकानूनी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लोग सरहद पार करने की फिराक में हैं।
क्रॉसफायर में बच्चा जख्मी, इलाज जारी
इस गोलीबारी में एक मासूम बच्चा भी जख्मी हो गया। उसे फौरन लरखोलोजो हॉस्पिटल में प्राथमिक इलाज दिया गया, जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए खार के डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया। बच्चे की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
हालांकि पाक फौज के मीडिया सेल, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन स्थानीय लोगों ने इलाके में कई घंटों तक चली तीखी झड़पों की पुष्टि की है। लोगों ने बताया कि गोलीबारी की आवाजें दूर-दूर तक सुनाई दीं।
यह कार्रवाई पिछले हफ्ते खार तहसील में हुए एक खतरनाक बम धमाके के बाद आई है, जिसमें 2 जुलाई को एक सरकारी गाड़ी को निशाना बनाया गया था। उस हमले में पाकिस्तानी असिस्टेंट कमिश्नर और तहसीलदार समेत पांच लोग मारे गए थे, जबकि 17 लोग जख्मी हुए थे, जिनमें चार पुलिसवाले शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।