Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान: पुलिस ने प्रेस क्लब में घुसकर पत्रकारों को पीटा, देशभर में आज काला दिवस मनाने का एलान

    Updated: Fri, 03 Oct 2025 11:03 AM (IST)

    पाकिस्तान के इस्लामाबाद में नेशनल प्रेस क्लब में पत्रकारों पर हुए हमले के बाद पत्रकारों में आक्रोश है। पाकिस्तान पत्रकार संघ ने हमले के विरोध में काला दिवस मनाने की घोषणा की है। पत्रकार संघ ने इसे मीडिया की स्वतंत्रता पर सीधा हमला बताया है। गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की बात कही है.

    Hero Image
    इस्लामाबाद के प्रेस क्लब में पुलिस ने घुसकर पत्रकारों को पीटा (फोटो dawn news)

     डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के इस्लामाबाद में गुरुवार को नेशनल प्रेस क्लब में पत्रकारों पर हुए कथित हमले के बाद से पत्रकारों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। पाकिस्तान पत्रकार संघ ने शुक्रवार को "काला दिवस" ​​मनाने की घोषणा की है। पत्रकार संघ ने हमले को लेकर कहा कि यह हमला मीडिया की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, पीओजेके का वकील समुदाय प्रेस क्लब में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहा था। इसी दौरान पुलिस बल ने उन पर हमला कर दिया। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामाबाद पुलिस द्वारा नेशनल प्रेस क्लब (एनपीसी) में घुसकर पत्रकारों पर हमला करने के बाद पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गुरुवार को जांच के आदेश दिए।

    गुस्से में पत्रकार

    पत्रकारों पर हुए हमले को लेकर पाकिस्तान फेडरल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (PFUJ) के अध्यक्ष अफजल बट ने कहा, "पत्रकार इस समय गुस्से में हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान भर के सभी प्रेस क्लब इस कृत्य की निंदा में काले झंडे फहराएंगे।" अफजल बट ने आगे कहा कि यह केवल इस्लामाबाद प्रेस क्लब का मामला नहीं है। पाकिस्तान भर के प्रेस क्लबों का मानना ​​है कि अगर वे इस सबसे बुरी घटना को नजरअंदाज करते हैं, तो कल यह कराची, लाहौर, पेशावर या क्वेटा हो सकता है।

    पत्रकार का टूटा कैमरा

    पाकिस्तानी न्यूज चैनलों और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पुलिसकर्मियों द्वारा लाठी लेकर पत्रकारों को घसीटते, कैमरे तोड़ते और एनपीसी के अंदर कर्मचारियों पर हमला करते हुए दिखाया गया। तस्वीरों में एक फोटो पत्रकार की शर्ट फटी हुई और कैमरा टूटा हुआ दिखाई दे रहा है।

    किसी हालत में हिंसा बर्दाश्त नहीं...

    पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने एक बयान में कहा, "पत्रकार समुदाय के खिलाफ हिंसा किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जा सकती।" उन्होंने ने कहा कि इस मामले में जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही नकवी ने इस्लामाबाद के महानिरीक्षक से रिपोर्ट मांगी है।

    पुलिस खुद नहीं आई...

    इसके अलावा पाकिस्तान के अन्य पत्रकार संगठनों ने सरकार पर छापे को मंजूरी देने का आरोप लगाया। रावलपिंडी-इस्लामाबाद पत्रकार संघ के अध्यक्ष तारिक विर्क ने कहा कि इस्लामाबाद पुलिस यहां खुद नहीं आई थी। उन्हें भेजा गया था। पुलिस ने एक बीमार कर्मचारी को भी प्रताड़ित किया और गिरफ्तार कर लिया। अब हम ऐसी कार्ययोजना अपनाएंगे कि कोई भी इस तरह का दुराचार दोहराने की हिम्मत न करे।

    (समाचार एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ )

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के पेशावर में बम विस्फोट, नौ लोगों की मौत; चार घायल

    यह भी पढ़ें- फ्रांस में बजट कटौती के खिलाफ सड़कों पर उतरे हजारों लोग, एफिल टावर बंद