Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'क्या ये अलकायदा का विज्ञापन है', पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइंस की करतूत से दुनिया में मचा बवाल

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 04:23 PM (IST)

    Pakistan Viral Advertisment यूरोपीय संघ से पाकिस्तान एयरलाइंस पर प्रतिबंध हटा दिया गया है। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने 10 जनवरी से इस्लामाबाद और पेरिस के बीच फिर से उड़ान शुरू की है। इसी बीच पीआईए ने प्रचार के लिए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जिस पर बवाल मचा हुआ है। इस पोस्ट पर यूजर्स दिलचस्प कमेंट्स कर रहे हैं।

    Hero Image
    पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के विज्ञापन परब बवाल मचा हुआ है।(फोटो सोर्स: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 11 सितंबर 2001 को की तारीख को अमेरिका कभी नहीं भूलेगा। अल कायदा के आतंकियों ने चार विमान हाइजैक किए। एयरलाइंस फ्लाइट 175 और एयरलाइंस फ्लाइट 11 को न्यूयॉर्क शहर के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से उत्तरी टावर से क्रैश करवाया गया था। चार हमलों में 2977 लोगों की मौत हुई थी। सोशल मीडिया पर फिलहाल 9/11 की खूब चर्चा हो रही, जिसकी वजह पाकिस्तान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, यूरोपीय संघ से पाकिस्तान एयरलाइंस पर प्रतिबंध हटा दिया गया है। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने 10 जनवरी से इस्लामाबाद और पेरिस के बीच फिर से उड़ान शुरू की है। इसी बीच पीआईए ने प्रचार के लिए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिस पर बवाल मचा हुआ है।

    फोटो के कैप्शन में क्या लिखा है?

    पीआईए ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की जिस पर पेरिस की ओर जा रहे एक विमान की तस्वीर थी। इसमें विमान के सामने एफिल टॉवल को दिखाया गया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'पेरिस हम आज आ रहे हैं।'

    पोस्ट में उड़ान सेवा के फिर से शुरू होने की जानकारी भी दी गई है। इंस्टाग्राम पोस्ट में शेयर की गई तस्वीर के बाद यूजर ने इस पर दिलचस्प कमेंट किए हैं। कई यूजर्स ने पीआईए की पोस्ट और 9/11 के आतंकवादी हमले के बीच समानताएं बताई हैं।

    यूजर्स ने किए दिलचस्प कमेंट्स

    इस पोस्ट पर दिलचस्प कमेंट भी किए गए। एक यूजर ने लिखा क्या इस फोटो का ग्राफिक्स ओसामा (ओसामा बिन लादेन) ने बनाई है क्या। एक अन्य यूजर ने लिखा, क्या अलकायदा ने यह प्रचार बनाया है। वहीं, एक यूजर ने कमेंट किया, म्यूजिक 10/11, फोटो 9/11? 

    यह भी पढें: BSF ने बॉर्डर पर धरा पाक घुसपैठिया तो फिर चर्चा में आया 'हरामी नाला', क्या है पूरा मामला

    comedy show banner
    comedy show banner