Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan: आतंकियों के समर्थन में एक बार फिर उतरा पाकिस्तान, संधि की आड़ में हाफिज सईद को सौंपने से किया इनकार

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Fri, 29 Dec 2023 11:46 PM (IST)

    भारत ने 26/11 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के प्रत्यर्पण के लिए पाकिस्तान से अनुरोध किया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान से तथाकथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हाफिज सईद के प्रत्यर्पण की मांग की है। हालांकि उन्होंने साफतौर पर कहा कि दोनों देशों के बीच कोई भी द्विपक्षीय प्रत्यर्पण संधि मौजूद नहीं है।

    Hero Image
    पाकिस्तान भारत को नहीं सौंपेगा हाफिज सईद।

    एएनआई, इस्लामाबाद। भारत ने 26/11 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के प्रत्यर्पण के लिए पाकिस्तान से अनुरोध किया है। यह बयान पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने शुक्रवार को दी है। उन्होंने आगे कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच प्रत्यर्पण को लेकर कोई भी संधि मौजूद नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत ने की प्रत्यर्पण की मांग

    उन्होंने आगे कहा कि भारत ने पाकिस्तान से तथाकथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हाफिज सईद के प्रत्यर्पण की मांग की है। हालांकि, उन्होंने साफतौर पर कहा कि दोनों देशों के बीच कोई भी द्विपक्षीय प्रत्यर्पण संधि मौजूद नहीं है।

    मालूम हो कि बलूच के इस बयान से एक दिन पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि भारत ने एक विशेष मामले में मुकदमे का सामना करने के लिए हाफिज सईद के भारत प्रत्यर्पण के संबंध में पाकिस्तान सरकार से अनुरोध किया है।

    अरिंदम बागची ने क्या कहा था?

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि आतंकवादी के प्रत्यर्पण की मांग करने वाले कुछ दस्तावेजों के साथ अनुरोध हाल ही में इस्लामाबाद भेजा गया है। बागची ने अपने साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा था कि हाल ही में प्रत्यर्पण के लिए अनुरोध भेजा गया था।

    26/11 हमले का मास्टरमाइंड है हाफिज

    हाफिज सईद मुंबई में हुए 26/11 हमले का मास्टरमाइंड है। हमले में अमेरिकियों समेत 160 से ज्यादा लोग मारे गए थे।

    यह भी पढ़ेंः 26/11 अटैक के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के प्रत्यर्पण की तैयारी में भारत, पाकिस्तान सरकार को भेजे दस्तावेज

    अमेरिका ने रखा हुआ है इनाम

    मालूम हो कि हाफिज सईद के संगठन पर अमेरिका ने इनाम भी रखा हुआ है। अमेरिका ने हाफिज के संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) को भी आतंकी घोषित किया है और उसपर 1 करोड़ डॉलर का इनाम रखा है। आतंकी फंडिंग मामले में उसे जेल में बंद किया गया है।

    यह भी पढ़ेंः Hafiz Saeed: भारत लाया जाएगा हाफिज सईद! केंद्र सरकार ने पाकिस्तान से की मोस्ट वांटेड आतंकी के प्रत्यर्पण की मांग