Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगाल पाकिस्तान में बजी खतरे की घंटी! आखिर पाक क्यों बढ़ाने जा रहा सरकारी कर्मचारियों के रिटायरमेंट की आयु सीमा?

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Tue, 07 May 2024 07:20 PM (IST)

    आर्थिक संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान में पेंशन भुगतान के बोझ को कम करने के लिए सरकारी कर्मचारियों के लिए सेवानिवृत्त की आयुसीमा बढ़ाने की तैयारी चल रही है। वित्त मंत्री ने कहा कि पेंशन लागत को नियंत्रण में लाने के लिए कदम उठाया जाना आवश्यक है। पेंशन भुगतान एक बड़ी देनदारी है। देश में सेवानिवृत्त की आयु 60 वर्ष है।

    Hero Image
    आर्थिक संकट में घिरे पाकिस्तान में सेवानिवृत्ति उम्र बढ़ाने की तैयारी। फाइल फोटो।

    रायटर, इस्लामाबाद। आर्थिक संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान में पेंशन भुगतान के बोझ को कम करने के लिए सरकारी कर्मचारियों के लिए सेवानिवृत्त की आयुसीमा बढ़ाने की तैयारी चल रही है।

    उम्र बढ़ाने के पीछे क्या है कारण?

    वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब ने मंगलवार को कहा कि वार्षिक बजट और बेलआउट प्रोग्राम पर चर्चा करने के लिए अगले 10 दिन में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) मिशन के दौरे से पहले बढ़ते पेंशन भुगतान को कम करने की दिशा में कदम बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। देश में सेवानिवृत्त की आयु 60 वर्ष है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़ी देनदारी है पेंशन भुगतानः वित्त मंत्री

    वित्त मंत्री ने कहा कि पेंशन लागत को नियंत्रण में लाने के लिए कदम उठाया जाना आवश्यक है। पेंशन भुगतान एक बड़ी देनदारी है। पाकिस्तान ने सेवानिवृत्ति भत्ते और पेंशन के लिए 801 अरब रुपये (पाकिस्तानी) का बजट रखा है।

    30 जून से पहले बजट पेश करेगी शहबाज शरीफ की नई सरकार

    पाकिस्तान का वित्त वर्ष जुलाई से जून तक होता है और वित्त वर्ष 2025 के लिए शहबाज शरीफ की नई सरकार 30 जून से पहले अपना पहला बजट पेश करेगी।

    यह भी पढ़ेंः 

    Boeing Starliner: रॉकेट में तकनीकी खराबी और टल गई स्टारलाइनर यान की अंतरिक्ष यात्रा, अब फिर कब उड़ान भरेंगी सुनीता विलियम्स?

    India-China Relations: Xu Feihong हो सकते हैं भारत में चीन के नए राजदूत, चीनी राष्ट्रपति ने नियुक्ति की दी मंजूरी!