Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan: पेट्रोल की कीमत के बाद पाकिस्तान सरकार ने बढ़ाए LPG के दाम, 229 पाकिस्तानी रुपये तय की गई कीमत

    पेट्रोल की कीमतों को बढ़ाने के बाद पाकिस्तान सरकार ने एलपीजी गैस के दाम भी बढ़ा दिए हैं। तेल और गैस नियामक प्राधिकरण (ओजीआरए) ने रविवार को पाकिस्तान में लिक्विड पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। (फाइल फोटो)

    By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Sun, 16 Apr 2023 04:39 PM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तान सरकार ने बढ़ाए LPG के दाम

    इस्लामाबाद, एएनआई। पाकिस्तान वर्तमान समय में आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। वहां महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। पेट्रोल की कीमतों को बढ़ाने के बाद पाकिस्तान सरकार ने एलपीजी गैस के दाम भी बढ़ा दिए हैं। तेल और गैस नियामक प्राधिकरण (ओजीआरए) ने रविवार को पाकिस्तान में लिक्विड पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। ओजीआरए द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, एलपीजी की कीमत पाकिस्तानी रुपये (पीकेआर) 10 प्रति किलोग्राम तक बढ़ा दी गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    229 पाकिस्तानी रुपये तय की गई LPG की कीमत

    एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में एलपीजी की नई कीमत 229 पाकिस्तानी रुपये तय की गई है। अधिसूचना के अनुसार, रसोई गैस के घरेलू सिलेंडर की कीमत में 120 पाकिस्तानी रुपये की वृद्धि की गई है। एलपीजी के साथ-साथ वाणिज्यिक सिलेंडर के दामों को भी बढ़ा दिया गया है। एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमत में 450 पाकिस्तानी रुपये की वृद्धि की गई है।

    मिट्टी के तेल की कीमत में भी इजाफा

    जियो न्यूज ने बताया कि इससे पहले शनिवार को पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने घोषणा की कि संघीय सरकार ने आगामी 15 दिनों के लिए पेट्रोल की कीमत 10 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला किया है। हाई-स्पीड डीजल, और लाइट डीजल तेल की दरें स्थिर रहीं, जबकि पेट्रोल की कीमत बढ़कर (PKR) 282 प्रति लीटर हो गई। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, मिट्टी के तेल की कीमत में भी (PKR) 5.78 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

    यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले में सड़क हादसा, दो कारों की भीषण टक्कर में चार लोगों की मौत

    पाकिस्तान की जीडीपी में इतनी होगी गिरावट

    इस बीच, विश्व बैंक ने पाकिस्तान के लिए सकल घरेलू उत्पाद प्रति व्यक्ति आय में 2021-22 में 1,613.8 अमेरीकी डॉलर से 2022-23 में 1,399.1 अमरीकी डॉलर की गिरावट का अनुमान लगाया है। बैंक ने अपनी रिपोर्ट 'मैक्रो पॉवर्टी आउटलुक फॉर पाकिस्तान: अप्रैल 2023' में कहा है कि 2022-23 में प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि -1.5 प्रतिशत अनुमानित है, जबकि 2021-22 में यह 4.2 प्रतिशत थी। वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान की जीडीपी का अनुमान घटाकर 0.4 फीसदी कर दिया है.

    यह भी पढ़ें- Kenya Bus Crash: केन्या में अंतिम संस्कार से लौट रहे 10 लोगों की बस दुर्घटना में मौत, चालक घायल