Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan: फेसबुक, इंस्टाग्राम पर भी गिरी पाकिस्तान सरकार की गाज, बिना नोटिस जारी किए लगाया प्रतिबंध

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Thu, 18 Jul 2024 10:49 PM (IST)

    पाकिस्तानी सरकार ने छह महीने से ज्यादा समय तक एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) को सफलतापूर्वक ब्लॉक करने के बाद दो और सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म (1) फेसबुक और (2) इंस्टाग्राम को प्रतिबंधित कर दिया है। पाकिस्तान सरकार के इस कदम को सोशल मीडिया को पूरी तरह से बंद करने की तौर पर देखा जा रहा है।

    Hero Image
    पाकिस्तान में सोशल मीडिया फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लगाया बैन (फाइल फोटो)

    पीटीआई, लाहौर। सोशल मीडिया एक्स को छह महीने से ज्यादा समय तक ब्लाक करने के बाद पाकिस्तान सरकार ने अब फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे दूसरे इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्मों को निशाना बनाया है। इन प्लेटफार्मों तक लोगों की पहुंच को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसे इंटरनेट मीडिया पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के रूप में देखा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में बुधवार से फेसबुक और इंस्टाग्राम को प्रतिबंधित कर दिया गया। इससे यूजर्स को विभिन्न इंटरनेट सेवा प्रदाताओं के इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है। कुछ यूजर्स को मेटा के स्वामित्व वाले वाट्सएप जैसे अन्य एप के साथ भी समस्याएं हो रही हैं। पाकिस्तान सरकार की ओर से फेसबुक एवं इंस्टाग्राम तक पहुंच पर प्रतिबंध के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

    सांप्रदायिक हिंसा से बचने के लिए लिया गया यह फैसला 

    यह प्रतिबंध उच्च न्यायपालिका, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) और सरकार पर दबाव बनाए रखने वाले शक्तिशाली सैन्य प्रतिष्ठान के बीच चल रही खींचतान के बीच लगाया गया है। मुख्यमंत्री मरयम नवाज की अगुआई वाली पंजाब सरकार इससे पहले ही पवित्र महीने के दौरान सांप्रदायिक हिंसा से बचने के लिए संघीय सरकार से सभी इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर प्रतिबंध लगाने को कह चुकी थी।

    यह भी पढ़ें- Israel-Hamas War: 'गाजा में युद्धविराम और बंधकों की हो रिहाई...', UN में भारत ने फिर इजरायल-हमास युद्ध को लेकर दोहराया रुख