Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan: इमरान खान के वकील लाहौर हाई कोर्ट के बाहर अरेस्ट, आखिर क्या है इस गिरफ्तारी की वजह?

    By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma
    Updated: Fri, 15 Dec 2023 03:00 AM (IST)

    Pakistan पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के वकील शेर अफजल मरवात को पुलिस ने गुरुवार को लाहौर हाई कोर्ट के बाहर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय मरवात सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में वकीलों के धरने में शामिल थे। अफजल मरवात पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी हैं। मरवात को सादे कपड़ों में आए पुलिसकर्मियों ने सड़क पर घसीटा और पुलिस वैन में डाल दिया।

    Hero Image
    मरवात को सादे कपड़ों में आए पुलिसकर्मियों ने सड़क पर घसीटा और पुलिस वैन में डाल दिया। (इमरान फाइल फोटो)

    पीटीआई, लाहौर। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के वकील शेर अफजल मरवात को पुलिस ने गुरुवार को लाहौर हाई कोर्ट के बाहर गिरफ्तार कर लिया। मरवात पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी हैं। गिरफ्तारी के समय मरवात सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में वकीलों के धरने में शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शीर्ष कोर्ट ने बुधवार को नौ मई की हिंसा में शामिल लोगों के विरुद्ध सैन्य अदालत को सुनवाई जारी रखने की अनुमति दे दी। मरवात को सादे कपड़ों में आए पुलिसकर्मियों ने सड़क पर घसीटा और पुलिस वैन में डाल दिया। पंजाब पुलिस ने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा में भी मरवात एक मामले में वांछित हैं और उन्हें वहां की पुलिस को भी सौंपा जा सकता है।

    साइफर मामले में की थी सुनवाई

    इमरान, कुरैशी के विरुद्ध साइफर मामले की सुनवाई बंद कमरे में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के विरुद्ध साइफर मामले की सुनवाई कर रही विशेष अदालत ने गुरुवार को देश की शीर्ष जांच एजेंसी का अनुरोध स्वीकार कर लिया।

    जांच एजेंसी ने सरकारी गोपनीयता सार्वजनिक कर संबंधित कानून का उल्लंघन करने से संबंधित साइफर मामले की बंद कमरे में सुनवाई की मांग की थी। इमरान अभी रावलपिंडी स्थित अदियाला जेल में बंद हैं। इससे पहले कोर्ट ने जेल में खुली अदालत में सुनवाई का आदेश दिया था।

    तोशाखाना मामले में इमरान दो दिन की एनएबी हिरासत में जवाबदेही अदालत ने तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में इमरान को दो दिन के लिए राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) की हिरासत में सौंप दिया। एनएबी ने मामले की गहन जांच के लिए हिरासत की मांग की थी।

    यह भी पढ़ें- Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में सेंधमारी का अब खुलेगा राज? मास्टरमाइंड ललित झा से पूछताछ शुरू

    यह भी पढ़ें- Geminid Meteor Shower: आज की रात ‘जादुई बारिश’ से जगमग होगा आसमान, हर साल होती है यह खगोलीय घटना; क्या है रहस्य