Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की बढ़ी मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट के वकील की हत्या के आरोप में मामला दर्ज

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Wed, 07 Jun 2023 08:28 PM (IST)

    पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब इमरान खान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के एक वकील की हत्या के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है। मृतक के बेटे ने ये शिकायत दर्ज कराई है।

    Hero Image
    पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की बढ़ी मुश्किलें (फाइल फोटो)

    इस्लामाबाद, एजेंसी। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर सुप्रीम कोर्ट के एक वकील की हत्या के मामले में आतंकवाद रोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    बता दें कि बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में हुई गोलीबारी में वकील अब्दुल रज्जाक की मौत हो गई थी। अज्ञात हमलावरों द्वारा उन्हें निशाना बना गया था, जब वह हाई कोर्ट जा रहे थे। तभी समय रास्ते में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब्दुल रज्जाक शार के बेटे ने दर्ज कराया मामला

    अब्दुल रज्जाक शार के बेटे सिराज अहमद ने मंगलवार को आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि उनके पिता की हत्या पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान के इशारे पर की गई है। वहीं, पीटीआई पार्टी ने इस FIR की पुष्टि करते हुए बताया कि इमरान खान के खिलाफ शहर के शहीद जमील कक्कड़ पुलिस थाने में FIR दर्ज कराई गई है।

    शिकायतकर्ता ने क्या लगाया आरोप?

    FIR के अनुसार, शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने इमरान खान के खिलाफ मामला दर्ज कराया था और उसे धमकियां मिल रही थीं। उन्होंने कहा कि मैंने एफआईआर में इमरान खान का नाम इसलिए लिया है क्योंकि मेरे पिता को उनके कहने पर धमकियां दी जा रही थीं।

    अब्दुल रज्जाक ने दायर की थी याचिका

    अब्दुल रज्जाक ने इमरान खान और पूर्व डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी के खिलाफ बलूचिस्तान उच्च न्यायालय में अनुच्छेद 6 के तहत कार्यवाही के लिए एक संवैधानिक याचिका दायर की थी, जो अप्रैल 2022 में नेशनल असेंबली को अवैध रूप से भंग करने के लिए राजद्रोह से संबंधित थी।

    इमरान पर लगाया वकील की हत्या का आरोप

    इससे पहले, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के सहयोगी अताउल्लाह तरार ने आरोप लगाया था कि देशद्रोह के एक मामले में जवाबदेही से बचने के लिए इमरान खान के इशारे पर शार की हत्या की गई थी। पीटीआई के प्रवक्ता रावफ हसन ने दावे को खारिज कर दिया और इसके बजाय प्रधानमंत्री शरीफ और आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह पर हत्या की योजना बनाने का आरोप लगाया।