तोशखाना मामले में Imran Khan की बढ़ी मुसीबतें, घड़ी विक्रेता ने PTI प्रमुख के खिलाफ जालसाजी का लगाया आरोप
Toshakhana case दुबाई में रहने वाले एक करोड़पति व्यवसायी उमर फारूक जहूर ने जानकारी दी कि राह गोगी से 2 मिलियन अमरीकी डॉलर में मास्टरग्राफ टूरबिलोन मिनट रिपीटर घड़ी खरीदा था। बता दें कि साल 2019 में बिक्री के समय में इस घड़ी की कीमत लगभग 280 मिलियन रुपये थी।

इस्लामाबाद, एजेंसी। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पाकिस्तान सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, उनकी पत्नी बुशरा बीबी और उनके करीबी सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
इन लोगों के खिलाफ कथित रूप से तोशखाना उपहारों के संबंध में फर्जी और जाली रसीद तैयार करने और जमा करने के लिए धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है।
एक मीडिया रिपोर्ट के जरिए बुधवार को यह जानकारी दी गई कि इमरान खान, बुशरा बीबी, पूर्व मंत्री शहजाद अकबर, जुल्फी बुखारी, फराह गोगी (बुशरा बीबी के करीबी सहयोगी) और अन्य के खिलाफ अवैध लाभ हासिल करने, धोखाधड़ी से एक-दूसरे की सहायता करने, धोखाधड़ी के लिए उकसाने और धोखे की साजिश रचने के लिए मामला दर्ज किया गया है।
पाकिस्तान के कानून के अनुसार किसी विदेशी राज्य के गणमान्य व्यक्तियों से प्राप्त कोई भी उपहार स्टेट डिपॉजिटरी यानी तोशाखाना में रखना होता है। अगर प्रधानमंत्री अपने पास कोई उपहार रखना चाहते हैं तो उसके लिए उन्हें मूल्य के बराबार राशि का भुगतान करना होगा। कीमतों को नीलामी की प्रक्रिया के जरिए तय किया जाता है। नीलामी द्वारा अर्जित धन को राष्ट्रीय खजाने में जमा किया जाता है।
इमरान खान ने की थी धोखेधाड़ी
पिछले साल सितंबर महीने में इमरान खान ने इस बात को स्वीकार किया था कि उन्होंने तोशखाने से सस्ते दाम पर उपहारों को खरीद लिया और फिर महंगे दाम पर बाजार में बेच दिया। इस प्रक्रिया के लिए उन्होंने कानून में भी बदलाव किए थे।
सस्ते दामों में बेची गई घड़ियां
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख और उनके सहयोगियों ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री को उपहार में दी गई दुर्लभ ग्रेफ कलाई घड़ी सहित तोशखाना उपहारों की जाली रसीदें जमा कीं।
दुबाई के रहने वाले एक करोड़पति व्यवसायी उमर फारूक जहूर ने जानकारी दी कि राह गोगी से 2 मिलियन अमरीकी डॉलर में मास्टरग्राफ टूरबिलोन मिनट रिपीटर घड़ी खरीदा था। बता दें कि साल 2019 में बिक्री के समय में इस घड़ी की कीमत लगभग 280 मिलियन रुपये थी।
घड़ी विक्रेता ने पीटीआई नेताओं पर लगाया जालसाजी का आरोप
वहीं, इस्लामाबाद के प्रमुख घड़ी विक्रेता और 'आर्ट ऑफ टाइम' दुकान के मालिक मुहम्मद शफीक ने एक लिखित हलफनामे में कहा कि उन्होंने रोलेक्स घड़ी नहीं बेची और पीटीआई के नेताओं ने उनकी दुकान के नाम से जाली रशीद बना ली।
प्राथमिकी में यह भी कहा गया है कि आरोपी व्यक्ति जालसाजी के कृत्यों में शामिल थे, इस तथ्य से समर्थित है कि दुकान के मालिक ने भी आरोपी व्यक्तियों की ओर से मनगढ़ंत होने की पुष्टि की है। प्राथमिकी में ये भी दर्ज किया गया कि फर्जी रशीद में जिस खरीददार का जिक्र किया गया है वो न ही कभी उसने दुकान आकर कोई घड़ी बेची और न खरीदी है।
हमारी कंपनी के रसीद का गलत उपयोग किया गया: शफीक
आवेदनकर्ता शफीक ने हलफनामे में लिखा,मैं घोषणा करता हूं कि हमने कभी भी किसी को 7 मिलियन पाकिस्तानी रुपये मूल्य की रोलेक्स घड़ियां (प्लेटिनम या स्टील गोल्ड) नहीं खरीदी या बेची हैं। राजनीतिक लाभ के लिए कुछ लोगों ने हमारी अनुमति के बिना हमारी कंपनी के लेटरहेड/रसीद के साथ स्टाम्प का उपयोग किया है। जो भी लोग हमारी कंपनी की प्रतिष्ठा को खराब करना चाहता है, उसके खिलाफ मैं कानूनी कार्रवाई और आपराधिक कार्यवाही करूंगा।"
बता दें कि फिलहाल इमरान खान के खिलाफ 100 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, उनकी बीवी बुशरा के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।