पाकिस्तान में बाढ़ और बारिश से तबाही, मरने वालों की संख्या 214 के पार; कई लापता
पाकिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ के चलते पिछले 36 घंटों में 214 से ज्यादा लोगों की जान गई है। बचाव दल ने 1300 से अधिक पर्यटकों को सुरक्षित निकाला। सबसे ज्यादा मौतें उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में हुईं। 26 जुलाई से अब तक बाढ़-बारिश के कारण 360 से ज्यादा लोग मारे गए हैं जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान और PoK में पिछले 36 घंटे में हुई भारी बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ के कारण 214 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लापता हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान खैबर पख्तूनख्वा में अचानक आई बाढ़ के कारण 14 महिलाओं और 12 बच्चों सहित कम से कम 198 लोगों की मौत हो गई और कई लोग लापता हैं। खैबर पख्तूनख्वा के बुनेर जिले में सबसे ज्यादा 92 मौतें हुईं।
लगातार बढ़ रहा है मरने वालों का आंकड़ा
प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता फैजी ने बताया, ''गुरुवार रात से प्रांत के कई हिस्सों में बादल फटने और उसके बाद अचानक आई बाढ़ के कारण बच्चों समेत 125 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।'' मृतकों की संख्या में और वृद्धि होने की आशंका है।
पाकिस्तान में बाढ़ और बारिश से तबाही
लगातार बारिश के कारण पंजकोरा नदी का जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया है। बाजौर जिले के जबरारी और सालारजई इलाकों में आई बाढ़ और भूस्खलन से भारी तबाही हुई है। नौ शव बरामद हुए हैं, जबकि 17 लोग लापता हैं। जबरारी गांव में बादल फटने से भीषण बाढ़ आ गई, जिससे कई लोग घायल हो गए। मनसेहरा में कघन राजमार्ग पर एक कार उफनती धारा में बह गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया।
काराकोरम और बाल्टिस्तान हाइवे बंद
मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने बचाव और राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। बाढ़ के कारण एक दर्जन से ज्यादा घरों, कई वाहनों, स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्र क्षतिग्रस्त हो गए हैं। काराकोरम और बाल्टिस्तान राजमार्ग सहित कई प्रमुख सड़कें कई जगहों पर अवरुद्ध हो गई हैं। उत्तर-पूर्वी नीलम घाटी के पास मौजूद पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होने के बाद रत्ती गली झील के पास डेरा डाले 600 से ज्यादा पर्यटकों को वहीं रहने की सलाह दी गई है।
बादल फटने से अचानक आई बाढ़
झेलम घाटी में पलहोट के ऊपर बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई, जिससे सड़क का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और दर्जनों वाहन फंस गए।
राहत सामग्री ले जा रहा हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बारिश प्रभावित इलाकों के लिए राहत सामग्री ले जा रहा एक हेलीकाप्टर खराब मौसम के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में दो पायलटों सहित चालक दल के सभी पांच सदस्यों की मौत हो गई। एमआइ-17 हेलीकाप्टर ने पेशावर से बाजौर के लिए उड़ान भरी थी। मोहमंद कबायली जिले के पास उसका संपर्क टूट गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।