Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी 'फेल्ड मार्शल' की धमकी के बाद भारत के साथ रिश्तों को कैसे संभालेंगे ट्रंप? अमेरिका ने बता दिया

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 09:01 PM (IST)

    खबर है कि पाकिस्तान के फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने भारत के खिलाफ परमाणु युद्ध की धमकी दी जिस पर अमेरिका ने प्रतिक्रिया दी है। विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि अमेरिका भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम में शामिल था। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका-पाकिस्तान की प्रतिबद्धता को भी दोहराया और कहा कि दोनों देश मिलकर आतंकवादी खतरों से निपटने के लिए सहयोग बढ़ाएंगे।

    Hero Image
    अमेरिका के राष्ट़्रपति डोनाल्ड ट्रंप। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका की धरती से पाकिस्तान का 'फेल्ड मार्शल' असीम मुनीर भारत के खिलाफ परमाणु युद्ध छेड़ने और आधी दुनिया को तबाह करने की धमकी देता है। ऐसे में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोई रिएक्शन नहीं देते हैं तो कई सवाल भी खड़े होते हैं। अब अमेरिका ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब उनसे पूछा गया कि क्या असीम मुनीर की ट्रंप के साथ हाल की बैठक के बाद अमेरिका "राष्ट्रपति ट्रंप के प्रधानमंत्री मोदी के साथ संबंधों की कीमत पर" पाकिस्तान को सहायता और हथियारों की बिक्री बढ़ाएगा, तो ब्रूस ने कहा कि "दोनों देशों के साथ अमेरिका के संबंध अपरिवर्तित - अच्छे बने हुए हैं। राजनयिक दोनों देशों के प्रति प्रतिबद्ध हैं।"

    विदेश विभाग की प्रवक्ता ने क्या कहा?

    ब्रीफिंग में बोलते हुए, विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने हालिया सैन्य संघर्ष के बाद भारत-पाकिस्तान युद्धविराम में अमेरिका की भागीदारी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे को दोहराया और कहा कि यह वॉशिंगटन के लिए बहुत गर्व का क्षण था कि वह उस संभावित तबाही को रोकने में शामिल था।

    उन्होंने कहा, "पाकिस्तान और भारत के बीच जब संघर्ष हुआ था, तो हमारे सामने एक ऐसा अनुभव था जो बहुत भयावह रूप ले सकता था। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने जो कुछ हो रहा था, उसकी प्रकृति को समझने के लिए तत्काल चिंता और पहल दिखाई।"

    आतंकवाद पर क्या बोलीं ब्रूस?

    उन्होंने मंगलवार को इस्लामाबाद में शुरू हुई अमेरिका-पाकिस्तान आतंकवाद-रोधी वार्ता के बारे में भी बात की और कहा, "इस्लामाबाद में हुई हालिया वार्ता के दौरान अमेरिका और पाकिस्तान ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों से निपटने के लिए अपनी साझा प्रतिबद्धता दोहराई। अमेरिका और पाकिस्तान ने आतंकवादी खतरों से निपटने के लिए सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।"

    ये भी पढ़ें: चीन पर मेहरबान हुए ट्रंप! 90 दिनों के लिए टैरिफ से फिर मिली छूट, चिनफिंग को बताया खास दोस्त