Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन पर मेहरबान हुए ट्रंप! 90 दिनों के लिए टैरिफ से फिर मिली छूट, चिनफिंग को बताया खास दोस्त

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 06:43 AM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी सामानों पर लगने वाले टैरिफ की डेडलाइन को फिर से बढ़ा दिया है। ट्रंप ने इस संबंध में एक आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। चीन-अमेरिका के बीच टैरिफ वार की समयसीमा खत्म होने से पहले यह फैसला लिया गया। ट्रंप ने कहा कि चिनफिंग के साथ उनके संबंध बहुत अच्छे हैं।

    Hero Image
    ट्रंप ने टैरिफ रोकने वाले आदेश पर हस्ताक्षर किए (फाइल फोटो)

    एएफपी, वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान नजर आ रहे हैं। सोमवार को ट्रंप ने चीनी सामानों पर लगने वाले टैरिफ की डेडलाइन को फिर से आगे बढ़ा दिया। ट्रंप ने इस संबंध में एक आदेश पर हस्ताक्षर किए। यह फैसला चीन-अमेरिका के बीच टैरिफ वार की समयसीमा खत्म खत्म होने के कुछ घंटे पहले लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी मीडिया वॉल स्ट्रीट जर्नल और सीएनबीसी ने बताया कि ट्रंप ने चीन पर लगने वाले टैरिफ पर रोक 90 दिनों के लिए बढ़ा दी है। यह रोक मंगलवार को समाप्त होने वाली थी। इतना ही नहीं, ट्रंप ने ये तक कह दिया कि चिनफिंग के साथ उनके संबंध बहुत अच्छे हैं और चीन काफी अच्छे से व्यवहार कर रहा है।

    नवंबर तक चीन को मिली छूट

    ट्रंप ने टैरिफ रोकने वाले जिस आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, उसका पूरा टेक्स्ट अभी तक रिलीज नहीं किया गया है। लेकिन वॉल स्ट्रीट जर्नल ने दावा किया है कि यह छूट नवंबर शुरुआत में समाप्त हो जाएगा। चिनफिंग और ट्रंप ने टैरिफ को लेकर फोन पर बात भी की थी। चीन ने उम्मीद जताई है अमेरिका बातचीत के दौरान बनी सहमति का पालन करेगा।

    बता दें कि इस साल की शुरुआत में ट्रंप ने चीन पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिका पर भयंकर टैरिफ लगा दिया था। लेकिन मई में दोनों देशों के बीच हुए समझाते में अस्थायी रूप से टैरिफ कम करने पर सहमति बनी थी। इसके बाद ट्रंप ने चीन पर लगने वाले टैरिफ को होल्ड कर दिया था। यह समयसीमा मंगलवार को खत्म होने वाली थी, जिसे फिर बढ़ा दिया गया है।

    चीन पर लगने वाले टैरिफ को होल्ड किए जाने का मतलब है कि चीन से अमेरिका जाने वाले सामानों पर अभी केवल 30 फीसदी टैरिफ लगेगा। जबकि चीन अमेरिका से 10 फीसदी टैरिफ वसूल रहा है। वहीं ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इसमें 25 फीसदी टैरिफ रूस के तेल खरीदने के लिए लगाया गया है।

    यह भी पढ़ें- 'रूस के लिए बड़ा झटका', भारत का नाम लेकर ट्रंप ने फिर दिखाए तेवर, लेकिन चीन पर कुछ नहीं बोल पाए