पाकिस्तान में कहर बनकर बरस रही बारिश, अब तक 657 लोगों की मौत; खैबर पख्तूनख्वा से सबसे बुरे हालात
पाकिस्तान में बारिश और बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 657 हो गई है जिसमें 171 बच्चे भी शामिल हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने भारी मानसूनी बारिश के 22 अगस्त तक जारी रहने की आशंका जताई है। इस साल मानसून पिछले साल की तुलना में 50 से 60 प्रतिशत अधिक विनाशकारी रहा है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान में बारिश से संबंधित घटनाओं में अबतक मरने वालों की संख्या 657 हो गई है, जबकि 929 लोग घायल हुए हैं। रविवार को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के प्रवक्ता तैय्यब शाह ने कहा कि 22 अगस्त तक भारी मानसूनी बारिश जारी रहने की आशंका है।
शाह ने कहा कि इस साल मानसूनी बारिश पिछले साल की तुलना में 50 से 60 प्रतिशत अधिक रही है। उन्होंने कहा कि इस साल का मानसून हाल के दिनों में सबसे विनाशकारी रहा है। एनडीएमए के अनुसार, 26 जून से पाकिस्तान में बारिश से संबंधित घटनाओं में 657 लोग मारे जा चुके हैं और 929 अन्य घायल हुए।
खैबर पख्तूनख्वा सबसे बुरी तरह प्रभावित
मरने वालों में 171 बच्चे, 94 महिलाएं और 392 पुरुष शामिल हैं। खैबर पख्तूनख्वा सबसे बुरी तरह प्रभावित प्रांत है, जहां 390 लोगों की मौत हुई है। पंजाब में 26 जून से अब तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में 164 लोगों की मौत हो चुकी है। सिंध में 28 मौतें दर्ज की गईं, जबकि बलूचिस्तान में 20 लोगों की मौत हो गई।
गिलगित-बाल्टिस्तान में 32 लोगों की मौत हो गई, जबकि गुलाम जम्मू कश्मीर में भारी बारिश के कारण पांच नाबालिगों समेत 15 की मौत हो गई। इस्लामाबाद में आठ लोगों की मौत हो गई। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भारत और पाकिस्तान में हाल ही में आई बाढ़ के कारण हुई जान-माल की हानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
(न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में बाढ़ का कहर, खैबर पख्तूनख्वा के कई जिलों में मची तबाही, मृतकों की संख्या 300 पार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।