पाकिस्तान में बाढ़ का कहर, खैबर पख्तूनख्वा के कई जिलों में मची तबाही, मृतकों की संख्या 300 पार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 327 हो गई है जिनमें 13 बच्चे शामिल हैं। प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार 21 अगस्त तक मूसलाधार बारिश जारी रहने की संभावना है। बाजौर बुनेर स्वात समेत कई जिले प्रभावित हैं बुनेर में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में अचानक आई बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 327 हो गई है। मरने वालों में 13 बच्चे भी शामिल हैं।
प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, 21 अगस्त तक रुक-रुक कर मूसलधार बारिश के जारी रहने की संभावना है। पीडीएमए के प्रवक्ता फैजी ने बताया कि मरने वालों में 15 महिलाएं और 13 बच्चे भी शामिल हैं। 23 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें 17 पुरुष, चार महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं।
पाकिस्तान के इन जिलों में है बुरा हाल
प्रभावित जिलों में बाजौर, बुनेर, स्वात, मनाहरा, शांगला, तोरघर और बटाग्राम शामिल हैं। बुनेर सबसे अधिक प्रभावित हुआ है, जहां 184 लोगों की मौत हुई है। शांगला में 36 लोगों की मौत हुई, इसके बाद मनसेहरा में 23, स्वात में 22, बाजौर में 21, बट्टाग्राम में 15, लोअर दीर में पांच और एबटाबाद में एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई।
इतने घर हो गए तबाह
फैजी ने बताया कि अब तक 74 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनमें से 63 आंशिक रूप से और 11 पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं।
(न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में फिर नफरती हिंसा, अहमदी समुदाय के पूजा स्थलों में तोड़फोड़; 350 लोगों ने किया हमला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।