Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में विस्फोट, दो लोगों की मौत; 3 घायल
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। बचाव दल ने बयान में कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव दल ने बताया कि यह विस्फोट रविवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत प्रांत के निचले दीर इलाके के एक बाजार क्षेत्र में हुआ है।

आईएएनएस, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। बचाव दल ने बयान में कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विस्फोट में तीन की मौत
बचाव दल ने बताया कि यह विस्फोट रविवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत प्रांत के निचले दीर इलाके के एक बाजार क्षेत्र में हुआ है, जिसमें दो लोग मारे गए हैं और तीन अन्य घायल हो गए।
घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां तीनों की हालत गंभीर है। हालांकि, अभी तक किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस ने जांच के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।