Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में विस्फोट, दो लोगों की मौत; 3 घायल

    By Agency Edited By: Mohd Faisal
    Updated: Mon, 12 Feb 2024 06:43 AM (IST)

    पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। बचाव दल ने बयान में कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव दल ने बताया कि यह विस्फोट रविवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत प्रांत के निचले दीर इलाके के एक बाजार क्षेत्र में हुआ है।

    Hero Image
    Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में विस्फोट, दो लोगों की मौत; 3 घायल (फाइल फोटो)

    आईएएनएस, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। बचाव दल ने बयान में कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विस्फोट में तीन की मौत

    बचाव दल ने बताया कि यह विस्फोट रविवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत प्रांत के निचले दीर इलाके के एक बाजार क्षेत्र में हुआ है, जिसमें दो लोग मारे गए हैं और तीन अन्य घायल हो गए।

    घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज

    सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां तीनों की हालत गंभीर है। हालांकि, अभी तक किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस ने जांच के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी है।

    यह भी पढ़ें- US Shooting: गोलीबारी से फिर थर्राया अमेरिका, ह्यूस्टन के लेकवुड चर्च में फायरिंग; पुलिस ने महिला शूटर को किया ढेर

    यह भी पढ़ें- Pakistan: घमासान मुठभेड़ में मारा गया आतंकी गिरोह का सरगना, सुरक्षा बलों ने मौके से बरामद की भारी मात्रा में विस्फोटक