Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan: नवाज शरीफ के लिए राहत भरी खबर, चुनाव आयोग ने स्वीकार किया नामांकन; दो सीटों से लड़ रहे आम चुनाव

    By Agency Edited By: Anurag Gupta
    Updated: Thu, 28 Dec 2023 04:28 PM (IST)

    पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नामांकन पत्र को स्वीकार कर लिया। बता दें कि पाकिस्तान के चुनाव आयोग को 73 वर्षीय नवाज शरीफ की उम्मीदवारी पर कोई आपत्ति नहीं है और उनका नामांकन पत्र स्वीकार कर लिया गया है। ऐसे में नवाज शरीफ लाहौर और खैबर पख्तूनख्वा के मानसहरा शहर से चुनावी मैदान में नजर आएंगे।

    Hero Image
    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (फाइल फोटो)

    एजेंसी, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ क्या आठ फरवरी को होने वाला आम चुनाव लड़ सकेंगे? इस सवाल से गुरुवार को पर्दा उठ गया। पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने नवाज शरीफ के नामांकन पत्र को स्वीकार कर लिया। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट की ओर से नवाज शरीफ के चुनाव लड़ने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवाज शरीफ के चुनाव लड़ने पर आजीवन लगे प्रतिबंध के बाद सवाल खड़े होने लगे कि क्या चुनाव आयोग उनके नामांकन पत्र को स्वीकार करेगा। हालांकि, नवाज शरीफ को आम चुनाव लड़ाने की पूरी तैयारी कर ली गई थी और कहा जा रहा है कि चुनाव लड़ने पर लगा प्रतिबंध भी समाप्त हो गया है।

    यह भी पढ़ें: भारत के कसीदे पढ़ते दिखे नवाज शरीफ, पाकिस्तान की ही कर दी फजीहत

    कहां से चुनाव लड़ेंगे नवाज शरीफ?

    बता दें कि चुनाव आयोग को 73 वर्षीय नवाज शरीफ की उम्मीदवारी पर कोई आपत्ति नहीं है और उनका नामांकन पत्र स्वीकार कर लिया गया है। ऐसे में नवाज शरीफ लाहौर और खैबर पख्तूनख्वा के मानसहरा शहर से चुनावी मैदान में नजर आएंगे।

    PML-N का गढ़ है मानसहरा

    मानसहरा को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) का गढ़ माना जाता है, यहां पर अन्य पार्टियों को एएड़ी से चोटी तक का जोर लगाना पड़ेगा। हालांकि, मानसहरा के अलावा नवाज शरीफ ने लाहौर से अपनी दावेदारी पेश की है।

    यह भी पढ़ें: 'भारत-अमेरिका ने नहीं, हमने खुद अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी', नवाज शरीफ ने पाकिस्तानी सेना पर साधा निशाना