Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nawaz Sharif Praises India: भारत के कसीदे पढ़ते दिखे नवाज शरीफ, पाकिस्तान की ही कर दी फजीहत

    Nawaz Sharif Praises India पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस्लामाबाद में हुए एक कार्यक्रम के दौरान भारत की तारीफ करते नजर आए। पूर्व पीएम बुधवार को इस्लामाबाद में पीएमएल-एन कैडर को संबोधित कर रहे थे। इस बीच उन्होंने कहा हमारे पड़ोसी चांद पर पहुंच गए हैं लेकिन हम अभी तक जमीन से ऊपर भी नहीं उठ पाए हैं। हम अपने पतन के लिए स्वयं जिम्मेदार हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Babli KumariUpdated: Thu, 21 Dec 2023 11:28 AM (IST)
    Hero Image
    बुधवार को एक रैली में पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ (फोटो/एक्स@@pmln_org)

    एएनआई, इस्लामाबाद। Nawaz Sharif Praises India: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक बार फिर भारत की सराहना की है। पूर्व पीएम बुधवार को इस्लामाबाद में पीएमएल-एन कैडर को संबोधित कर रहे थे। इस बीच उन्होंने पार्टी कैडर को प्रोत्साहित करने के प्रयास में भारत की प्रशंसा की। नवाज शरीफ ने भारत की सराहना करते हुए कहा कि आसपास के देश चंद्रमा पर पहुंच गए हैं लेकिन पाकिस्तान अभी भी धरती से 'उठ नहीं' पाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश की गंभीर आर्थिक स्थिति की ओर इशारा करते हुए, पाकिस्तान मुस्लिम लीग_नवाज (पीएमएल-एन) सुप्रीमो ने कहा कि पाकिस्तान अपने पतन के लिए खुद जिम्मेदार है। शरीफ ने कहा, "हमारे पड़ोसी चांद पर पहुंच गए हैं लेकिन हम अभी तक जमीन से ऊपर भी नहीं उठ पाए हैं। यह ऐसे ही जारी नहीं रह सकता। हम अपने पतन के लिए स्वयं जिम्मेदार हैं, अन्यथा यह देश एक अलग स्थान पर पहुंच गया होता।"

    'हमने विकास का एक नया युग शुरू किया'

    चौथी बार प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल नवाज शरीफ ने बुधवार को अपने संबोधन में कहा, ''2013 में हम बिजली की भारी कटौती का सामना कर रहे थे। हमने आकर इस बिजली की समस्या को खत्म किया, पूरे देश से आतंकवाद का खत्मा किया, कराची में शांति बहाल की, राजमार्ग बनाए गए, सीपीईसी आया और विकास और समृद्धि का एक नया युग शुरू हुआ।"

    'हमने अपने पैर पर खुद कुल्हाड़ी मारी'

    एआरवाई न्यूज के अनुसार, नवाज शरीफ ने बताया कि उन्हें तीन बार सत्ता से बेदखल किया गया: 1993, 1999 और 2017 में। शरीफ ने पूछा कि पाकिस्तान में मौजूदा संकट के लिए अब किसे जिम्मेदार ठहराया जाए, "हमने अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है।"

    पीएमएल-एन सुप्रीमो ने कहा कि 2014 में उनकी सरकार के दौरान मुद्रास्फीति कम थी और इस्लामाबाद के आबपारा में एक रोटी 2 पीकेआर (पाकिस्तानी रुपये) में मिलती थी, जो अब 30 पीकेआर तक पहुंच गई है।

    'महिलाओं को पुरुषों के साथ-साथ आगे बढ़ना होगा'

    शरीफ ने पाकिस्तान से यह भी आह्वान किया कि अगर देश विकसित होना चाहता है तो वह महिलाओं के विकास को प्राथमिकता दे। उन्होंने कहा, "हर देश जो विकसित हुआ है, उसने विकास में महिलाओं को प्राथमिकता दी है, उन्होंने महिलाओं को विकास के लिए आगे लाया है। मुझे लगता है कि महिलाओं को विकास में समान भागीदार बनना होगा। यहां भी महिलाओं को पुरुषों के साथ-साथ आगे बढ़कर इस देश की सेवा में काम करना होगा।”

    यह भी पढ़ें- UNSC: 'भारत हमेशा अफगान के लोगों के प्रति प्रतिबद्ध', रुचिरा कंबोज UNSC में बोलीं-अफगानिस्तान में स्थिति अभी भी चिंता का विषय