Pakistan Economic Crisis: पीडीएम प्रवक्ता ने कहा- देशी की आर्थिक स्थिति नहीं सुधरी तो आम चुनाव हो जाएगा स्थगित
पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के प्रवक्ता हाफिज हमदुल्ला ने कहा कि अगर देश की अर्थव्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो पाकिस्तान के अगले आम चुनाव स्थगित कर दिए जाएंगे। हमदुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति का जिम्मेदार पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी है। फोटो- एएनआई।

इस्लामाबाद, एएनआई। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार गिरता जा रहा है। महंगाई सभी सीमाओं को पार कर चुकी है। पाकिस्तान के मौजूदा हालात ये हैं कि लोग जरूरी सामानों के लिए भी मोहताज हैं। इस बीच, पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के प्रवक्ता हाफिज हमदुल्ला ने कहा कि अगर देश की अर्थव्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो पाकिस्तान के अगले आम चुनाव स्थगित कर दिए जाएंगे। पाकिस्तानी समाचार चैनल जियो न्यूज ने यह जानकारी दी है।
बदहाली के लिए इमरान सरकार जिम्मेदारी
हमदुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति का जिम्मेदार पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी है, जिसने देश की अर्थव्यवस्था को गर्त में धकेलने का काम किया है। वहीं पाक सेना को घेरते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी को आर्मी ने देश का नेतृत्व सौंपा था। जियो न्यूज ने बताया कि वर्तमान में पाकिस्तान अपने विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहा है। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) के पास 4.601 बिलियन डॉलर बचे हैं। यह रकम केवल चार सप्ताह तक ही आयात के भुगतान करने के लिए पर्याप्त हैं। जियो न्यूज के मुताबिक पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार फरवरी 2014 के बाद सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है।
विदेशी सहायता की आवश्यकता
देश को वित्तीय संकट से उबरने के लिए विदेशी सहायता की आवश्यकता है। वहीं, पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज ने बताया कि 6 जनवरी को केंद्रीय बैंक का विदेशी मुद्रा भंडार पिछले सप्ताह की तुलना में 22.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4.343 अरब अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गया था। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान अगले कुछ हफ्तों के भीतर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की तरफ से कर्ज न मिलने पर और भी दलदल में फंस सकता है। आईएमएफ अपने 24वें ऋण में देरी कर रहा है। उसने पाकिस्तान के सामने कुछ बेहद कड़े शर्त रखे हैं, जिसे देश पूरा करने की कोशिश कर रहा है।
पाकिस्तान की राजनीति ने भी देश को पहुंचाया नुकसान
वहीं, पाकिस्तान की राजनीति में आए दिन हुए बदलाव से भी देश को ज्यादा नुकसान पहुंचा है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान दक्षिण एशिया की सबसे कमजोर अर्थव्यवस्था बन गया है। देश को गरीबी से बाहर निकालने के लिए कठिन प्रयास करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।