Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan Crisis: 210 रुपये लीटर दूध तो चिकन मिल रहा 780 रुपये किलो, आटे के बाद खाने के लिए भी मोहताज हुए लोग

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Tue, 14 Feb 2023 11:26 AM (IST)

    पाकिस्तान में आर्थिक तौर पर हालात लगातार बिगड़ते ही जा रहे हैं। आलम ये है कि पिछले दो दिनों में जिंदा बॉयलर चिकन में 30 से 40 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई है। इसके साथ ही दूध के दामों में भी वृद्धि हुई है।

    Hero Image
    Pakistan Economic Crisis: आटे के बाद अब चिकन व दूध के लिए भी मोहताज हुए लोग (फाइल फोटो)

    इस्लामाबाद, एजेंसी। पाकिस्तान को इन दिनों आर्थिक तौर पर तंगी का सामना करना पड़ रहा है। हालात ये है कि पाकिस्तान में उपभोक्ताओं को दूध और चिकन सहित दैनिक उपयोग के सामान खरीदने के लिए अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में खुले हुए दूध की कीमतें 190 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 210 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिंदा बॉयलर चिकन के बढ़े दाम

    इसके अलावा पिछले दो दिनों में जिंदा बॉयलर चिकन में 30 से 40 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई है। देश में अब इसकी कीमत 480 से 500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। बता दें कि पाकिस्तान में चिकन अब 700 से 780 प्रति किलोग्राम की दर से बेचा जा रहा है, जो पहले 620 से 650 रुपए प्रति किलोग्राम में बिक रहा था।

    बोनलेस चिकन के दाम ने बनाया नया रिकॉर्ड

    रिपोर्ट में कहा गया है कि बिना हड्डी वाले मांस की कीमत 1,000 से लेकर 1,100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है, जो एक नया रिकॉर्ड है। इसके साथ ही दूध की कीमतों पर कराची मिल्क रिटेलर्स एसोसिएशन के मीडिया सलाहकार वहीद गद्दी ने कहा कि 1,000 से अधिक दुकानदार बढ़ी हुई कीमत पर दूध बेच रहे हैं।

    220 रुपये तक पहुंच जाएगा दूध

    उन्होंने कहा कि ये वास्तव में थोक विक्रेता या डेयरी किसान हैं। ये दुकानदार हमारे सदस्य नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर डेयरी किसानों और थोक विक्रेताओं द्वारा घोषित मूल्य वृद्धि वापस नहीं की जाती है, तो दूध की कीमत 210 रुपये के बजाय 220 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर हो जाएंगी। वहीं, पोल्ट्री की बढ़ती दरों पर सिंध पोल्ट्री होलसेलर्स एसोसिएशन के महासचिव कमाल अख्तर सिद्दीकी ने कहा कि जिंदा मुर्गे की थोक दर 600 रुपये प्रति किलोग्राम थी। वहीं, मांस की दर 650 रुपये और 700 रुपये के बीच है।

    पिछले साल आई बाढ़ के बाद बिगड़े हालात

    पाकिस्तान में हालात इसलिए खराब हो रहे हैं, जब आईएमएफ और पाकिस्तान के बीच बातचीत में गतिरोध चल रहा है। जिसे शहबाज शरीफ की सरकार के लिए एक झटके के रूप में देखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि देश पिछले साल आई रिकॉर्ड तोड़ बाढ़ से उबरने के लिए संघर्ष कर रहा है। इस बाढ़ में 1,739 लोग मारे गए थे और 20 लाख घर नष्ट हो गए थे।

    Pakistan: ईशनिंदा के आरोपी की हत्या के मामले में 50 गिरफ्तार, पुलिस स्टेशन में भीड़ ने पीट-पीटकर कर दी थी हत्या

    पाकिस्तान में आतंकी हमलों में बढ़ोतरी के लिए सुरक्षा बल जिम्मेदार: इमरान खान