Move to Jagran APP

Pakistan Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से हिली पाकिस्तान की धरती, रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई तीव्रता

Earthquake in Pakistan पाकिस्तान में भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान बताया जा रहा है। पाकिस्तान के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

By AgencyEdited By: Mahen KhannaSun, 29 Jan 2023 02:21 PM (IST)
Pakistan Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से हिली पाकिस्तान की धरती, रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई तीव्रता
Earthquake in Pakistan पाकिस्तान में भूकंप आया।

इस्लामाबाद, एजेंसी। पाकिस्तान के कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मैग्नीट्यूड मापी गई है। पाक के मौसम विभाग के मुताबिक, भूकंप की गहराई 150 किमी थी और इसका केंद्र तजाकिस्तान में था। विभाग ने बताया कि भूकंप दोपहर करीब 12 बजकर 54 मिनट पर दर्ज किया गया।

जान-माल का नुकसान नहीं

इस्लामाबाद में इस भूकंप के आते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता ज्यादा होने के चलते तेज झटके महसूस किए गए, जिससे लोग खौफजदा हो गए। हालांकि, अभी तक किसी भी जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

इस्लामाबाद, रावलपिंडी समेत कई जगहों पर झटके

मौसम विभाग के अनुसार भूकंप के झटके इस्लामाबाद, रावलपिंडी और देश के अन्य इलाकों में महसूस किए गए। मुख्य तौर पर पाकिस्तान के पंजाब में यह झटके महसूस किए गए। बता दें कि पाकिस्तान में बीते 3 महीनों में ही कई बार भूकंप के झटके आए हैं। वर्ष 2005 में आए सबसे घातक झटकों से तो पाक में 74,000 से अधिक लोगों की जान चली गई थी।

ईरान में भी आया भूकंप, 7 की मौत

बीती रात ही उत्तर पश्चिमी ईरान के पश्चिम अजरबैजान में भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह तुर्की-ईरान सीमा के पास महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता 5.9 होने के कारण वहां कई इमारते क्षतिग्रस्त हो गईं। इमारतें गिरने के चलते 7 लोगों की मौत भी हो गई, वहीं 440 से ज्यादा लोग घायल भी हो गए। स्थानीय मीडिया की मानें तो भूकंप से कई मकान ढेर हो गए हैं, जिसके चलते मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है।

यह भी पढ़ें- संयुक्त राष्ट्र का सुझावः अभी सरकारी खर्च घटाने से विकास धीमा होगा, महिलाएं-बच्चे ज्यादा प्रभावित होंगे

यह भी पढ़ें- Fact Check : यूके के नेता के साथ खड़े राहुल गांधी की तस्वीर को BBC की डॉक्युमेंट्री से जोड़कर किया जा रहा शेयर