पाक ने ब्रिटिश मीडिया की खबरों का किया खंडन, कहा- लंदन हवाई अड्डे पर यूरेनियम युक्त कार्गो कराची का नहीं था
पाकिस्तान ने गुरुवार को ब्रिटिश मीडिया में आई इन खबरों को खारिज कर दिया कि पिछले महीने लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे पर उतरा यूरेनियम युक्त कार्गो पैकेज कराची से आया था और कहा कि यह खबर तथ्यात्मक नहीं है।

इस्लामाबाद, पीटीआई। पाकिस्तान ने गुरुवार को ब्रिटिश मीडिया में आई इन खबरों को खारिज कर दिया कि पिछले महीने लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे पर उतरा यूरेनियम युक्त कार्गो पैकेज कराची से आया था और कहा कि यह खबर तथ्यात्मक नहीं है। बीबीसी ने बुधवार को बताया था कि पिछले महीने हीथ्रो हवाई अड्डे पर अधिकारियों द्वारा यूरेनियम से युक्त कार्गो जब्त करने के बाद ब्रिटिश आतंकवाद विरोधी पुलिस जांच कर रही है।
पाकिस्तान से यूरेनियम आने का था दावा
सन अखबार ने कहा कि यूरेनियम पाकिस्तान से आया था। डान अखबार ने गुरुवार को विदेश विभाग की प्रवक्ता मुमताज जहरा के हवाले से कहा कि इस आशय की कोई जानकारी आधिकारिक तौर पर हमारे साथ साझा नहीं की गई है। हमें विश्वास है कि रिपोर्ट तथ्यात्मक नहीं हैं।
पाकिस्तान ने किया खंडन
पाकिस्तानी अधिकारियों के अनुसार, शिपमेंट पाकिस्तान का नहीं था, जैसा कि ब्रिटिश मीडिया द्वारा दावा किया जा रहा है। 29 दिसंबर की शाम को कार्गो पैकेज ओमान एयर यात्री विमान डब्ल्यू वाई 101 के माध्यम से हीथ्रो हवाई अड्डे के टर्मिनल चार पर पहुंचा था।
विमान में मिले थे यूरेनियम
ब्रिटेन के अधिकारियों का मानना है कि विमान पाकिस्तान से उड़ा था और मस्कट, ओमान में रुका था। विमान के हीथ्रो हवाई अड्डे पर पहुंचने पर जांच के दौरान पैकेज का पता लगाया गया। इसके बाद सीमा बल के अधिकारियों को सतर्क किया गया। पैकेज में स्क्रैप धातु और यूरेनियम के छड़ पाए गए हैं। द सन अखबार ने बताया कि पैकेज ब्रिटेन स्थित ईरानी नागरिकों को भेजा गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।