आतंकवाद को लेकर पाकिस्तानी रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने कबूली ये बात, बीच इंटरव्यू में हुई फजीहत
पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने आतंकवाद को समर्थन देने की बात कबूल कर विवाद खड़ा कर दिया। सीएनएन इंटरव्यू में भारतीय विमानों को मार गिराने के दावे पर सबूत के लिए सोशल मीडिया का हवाला देकर उनकी आलोचना हुई। सांसद जरताज गुल ने उन्हें गैरजिम्मेदार ठहराया। अंतरराष्ट्रीय मीडिया में बयानों से पाकिस्तान की किरकिरी हुई जिससे सरकार और देश की छवि प्रभावित हुई।

जेएनएन, नई दिल्ली। भारत जो बात वर्षों से कहता रहा उसकी पुष्टि पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ भी कुछ दिनों पहले कर चुके हैं कि पाकिस्तान आतंकवाद को प्रश्रय देने का काम करता रहा है। आसिफ ने कहा था कि पाकिस्तान आतंकवाद पालता है। वैसे आतंकवाद पालने वाली बात सही है, लेकिन आसिफ कई बार वैसी बात भी बोल देते हैं जिसे कोई भी समझदार शायद ही बोलेगा।
मसलन हाल ही में एक इंटरव्यू में जब सीएनएन की एंकर ने उनसे भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराने का साक्ष्य मांगा तो उन्होंने बचकाना जवाब दिया कि इंटरनेट मीडिया में इसके साक्ष्य हैं। अपने ही देश का पोल खोलने के कारण वह पाकिस्तान में निशाने पर आ गए हैं।
आलोचना का शिकार हुए आसिफ
अंतरराष्ट्रीय मीडिया को ख्वाजा आसिफ द्वारा इंटरव्यू देने के बाद सांसद जरताज गुल ने आसिफ को गैरजिम्मेदार करार दिया। उन्होंने कहा कि अगर आसिफ को अंग्रेजी नहीं आती तो वह अंतरराष्ट्रीय मीडिया को इंटरव्यू न दें। अंतरराष्ट्रीय मीडिया को इंटरव्यू देकर वह खुद का, सरकार का और देश का मजाक न उड़वाएं। अंतरराष्ट्रीय मीडिया में जाने का शौक है तो पढ़े लिखे लोगों को भेजा जाना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।