Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकवाद को लेकर पाकिस्तानी रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने कबूली ये बात, बीच इंटरव्यू में हुई फजीहत

    Updated: Mon, 12 May 2025 12:19 AM (IST)

    पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने आतंकवाद को समर्थन देने की बात कबूल कर विवाद खड़ा कर दिया। सीएनएन इंटरव्यू में भारतीय विमानों को मार गिराने के दावे पर सबूत के लिए सोशल मीडिया का हवाला देकर उनकी आलोचना हुई। सांसद जरताज गुल ने उन्हें गैरजिम्मेदार ठहराया। अंतरराष्ट्रीय मीडिया में बयानों से पाकिस्तान की किरकिरी हुई जिससे सरकार और देश की छवि प्रभावित हुई।

    Hero Image
    पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ की एक इंटरव्यू में दिए जवाब की वजह से किरकिरी हो रही है।

    जेएनएन, नई दिल्ली। भारत जो बात वर्षों से कहता रहा उसकी पुष्टि पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ भी कुछ दिनों पहले कर चुके हैं कि पाकिस्तान आतंकवाद को प्रश्रय देने का काम करता रहा है। आसिफ ने कहा था कि पाकिस्तान आतंकवाद पालता है। वैसे आतंकवाद पालने वाली बात सही है, लेकिन आसिफ कई बार वैसी बात भी बोल देते हैं जिसे कोई भी समझदार शायद ही बोलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मसलन हाल ही में एक इंटरव्यू में जब सीएनएन की एंकर ने उनसे भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराने का साक्ष्य मांगा तो उन्होंने बचकाना जवाब दिया कि इंटरनेट मीडिया में इसके साक्ष्य हैं। अपने ही देश का पोल खोलने के कारण वह पाकिस्तान में निशाने पर आ गए हैं।

    आलोचना का शिकार हुए आसिफ

    अंतरराष्ट्रीय मीडिया को ख्वाजा आसिफ द्वारा इंटरव्यू देने के बाद सांसद जरताज गुल ने आसिफ को गैरजिम्मेदार करार दिया। उन्होंने कहा कि अगर आसिफ को अंग्रेजी नहीं आती तो वह अंतरराष्ट्रीय मीडिया को इंटरव्यू न दें। अंतरराष्ट्रीय मीडिया को इंटरव्यू देकर वह खुद का, सरकार का और देश का मजाक न उड़वाएं। अंतरराष्ट्रीय मीडिया में जाने का शौक है तो पढ़े लिखे लोगों को भेजा जाना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: 'मुनीर वही गलतियां दोहरा रहे हैं जो मुशर्रफ ने की थीं', पूर्व उच्चायुक्त पार्थसारथी ने पाक सेना को जमकर लताड़ा