पाकिस्तान के क्रिकेट स्टेडियम में मैच के दौरान बम धमाका, एक की मौत और कई घायल
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में क्रिकेट मैच के दौरान बम धमाका हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई घायल हो गए। बाजौर जिले की खार तहसील में हुआ विस्फोट आईईडी के जरिए किया गया। पुलिस का मानना है कि यह धमाका आतंकियों द्वारा ऑपरेशन सरबकाफ से घबराकर किया गया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक क्रिकेट मैच के दौरान बम ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। यह विस्फोट बाजौर जिले की खार तहसील के कौसर क्रिकेट मैदान में हुआ।
पुलिस ने भी इस धमाके की पुष्टि की है। अधिकारियों का कहना है कि विस्फोट आईईडी के जरिए किया गया था। पुलिस का मानना है कि धमाका सोच-समझकर किया गया था और इसके लिए पूरी प्लानिंग की गई थी। हालांकि अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
आतंकियों के खिलाफ शुरू हुआ अभियान
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पिछले महीने सुरक्षा बलों द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सरबकाफ से घबराए आतंकी इसके लिए जिम्मेदार हैं। बता दें कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो अलग-अलग घटनाओं में कम से कम तीन आतंकवादी और एक पुलिसकर्मी मारे गए।
पुलिस ने बताया कि प्रांत के कोहाट जिले के लाची थाने के अधिकार क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीनों आतंकवादी मारे गए। वहीं एक अन्य घटना में, लाची तहसील में दारमालक पुलिस चौकी के पास अज्ञात हमलावरों द्वारा एक पुलिस वैन पर घात लगाकर किए गए हमले में एक कांस्टेबल की मौत हो गई।
(न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- भारतीय सेना से डरकर अज्ञात जगह पर छिपा मसूद अजहर, पुराने वीडियो करवा रहा लीक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।