Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के क्रिकेट स्टेडियम में मैच के दौरान बम धमाका, एक की मौत और कई घायल

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 10:57 PM (IST)

    पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में क्रिकेट मैच के दौरान बम धमाका हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई घायल हो गए। बाजौर जिले की खार तहसील में हुआ विस्फोट आईईडी के जरिए किया गया। पुलिस का मानना है कि यह धमाका आतंकियों द्वारा ऑपरेशन सरबकाफ से घबराकर किया गया है।

    Hero Image
    बाजौर जिले की खार तहसील के कौसर क्रिकेट मैदान में धमाका (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक क्रिकेट मैच के दौरान बम ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। यह विस्फोट बाजौर जिले की खार तहसील के कौसर क्रिकेट मैदान में हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने भी इस धमाके की पुष्टि की है। अधिकारियों का कहना है कि विस्फोट आईईडी के जरिए किया गया था। पुलिस का मानना है कि धमाका सोच-समझकर किया गया था और इसके लिए पूरी प्लानिंग की गई थी। हालांकि अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

    आतंकियों के खिलाफ शुरू हुआ अभियान

    पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पिछले महीने सुरक्षा बलों द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सरबकाफ से घबराए आतंकी इसके लिए जिम्मेदार हैं। बता दें कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो अलग-अलग घटनाओं में कम से कम तीन आतंकवादी और एक पुलिसकर्मी मारे गए।

    पुलिस ने बताया कि प्रांत के कोहाट जिले के लाची थाने के अधिकार क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीनों आतंकवादी मारे गए। वहीं एक अन्य घटना में, लाची तहसील में दारमालक पुलिस चौकी के पास अज्ञात हमलावरों द्वारा एक पुलिस वैन पर घात लगाकर किए गए हमले में एक कांस्टेबल की मौत हो गई।

    (न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- भारतीय सेना से डरकर अज्ञात जगह पर छिपा मसूद अजहर, पुराने वीडियो करवा रहा लीक

    comedy show banner
    comedy show banner