Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय सेना से डरकर अज्ञात जगह पर छिपा मसूद अजहर, पुराने वीडियो करवा रहा लीक

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 09:46 PM (IST)

    ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकी सरगना मसूद अजहर पाकिस्तान में अज्ञात जगह पर छिप गया है। वह पुराने वीडियो और झूठी खबरें फैलाकर चर्चा में बने रहने की कोशिश कर रहा है। मसूद का मकसद अपने कमजोर संगठन में पाकिस्तानी युवाओं को आकर्षित करना है। ऑपरेशन सिंदूर में जैश-ए-मुहम्मद का मुख्यालय तबाह हो गया था जिससे मसूद को गहरा नुकसान हुआ।

    Hero Image
    पुराने कार्यक्रमों के वीडियो को सार्वजनिक करवा रहा है अजहर (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेनाओं की कार्रवाई से डरा-सहमा आतंकी सरगना मसूद अजहर पाकिस्तान में अज्ञात स्थान पर छिपा हुआ है। खुद को चर्चा में बनाए रखने के लिए अब वह पाकिस्तान में फर्जी खबरों और पुराने कार्यक्रमों के वीडियो को सार्वजनिक करवा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन वीडियो में वह भारत को धमकी देता सुनाई-दिखाई देता है। मसूद के इस प्रचार का मकसद अपने कमजोर पड़े संगठन की ओर पाकिस्तानी युवाओं को आकर्षित करना और उन्हें जोड़ना भी है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मसूद के आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद का मुख्यालय माना जाने वाला बहावलपुर का ठिकाना निशाना बनाया गया।

    स्ट्राइक में तबाह हो गया था ठिकाना

    यह ठिकाना पाकिस्तान में मसूद अजहर की ताकत और प्रभाव का प्रतीक था लेकिन कुछ ही मिनट की कार्रवाई में भारतीय वायुसेना ने उसे मलबे में तब्दील कर दिया। इस ठिकाने में दर्जनों लोग मारे गए जिनमें मसूद अजहर के नजदीकी रिश्तेदार भी थे। आतंकी सरगना ने खुद माना है कि भारत की कार्रवाई में बहावलपुर में उसके दस रिश्तेदार मारे गए।

    इन लोगों में उसकी बहन, बहनोई और उनके पांच बच्चे शामिल थे। इस लिहाज से ऑपरेशन सिंदूर मसूद को ऐसे जख्म दे गया जिनका दर्द वह बरसों झेलेगा। पता चला है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई उसे अफगानिस्तान भेजने की कोशिश में थी। लेकिन तालिबान पर ज्यादा भरोसा न होने पर बाद में इस निर्णय को रद दिया गया।

    (न्यूज एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ)

    comedy show banner
    comedy show banner