भारतीय सेना से डरकर अज्ञात जगह पर छिपा मसूद अजहर, पुराने वीडियो करवा रहा लीक
ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकी सरगना मसूद अजहर पाकिस्तान में अज्ञात जगह पर छिप गया है। वह पुराने वीडियो और झूठी खबरें फैलाकर चर्चा में बने रहने की कोशिश क ...और पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेनाओं की कार्रवाई से डरा-सहमा आतंकी सरगना मसूद अजहर पाकिस्तान में अज्ञात स्थान पर छिपा हुआ है। खुद को चर्चा में बनाए रखने के लिए अब वह पाकिस्तान में फर्जी खबरों और पुराने कार्यक्रमों के वीडियो को सार्वजनिक करवा रहा है।
इन वीडियो में वह भारत को धमकी देता सुनाई-दिखाई देता है। मसूद के इस प्रचार का मकसद अपने कमजोर पड़े संगठन की ओर पाकिस्तानी युवाओं को आकर्षित करना और उन्हें जोड़ना भी है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मसूद के आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद का मुख्यालय माना जाने वाला बहावलपुर का ठिकाना निशाना बनाया गया।
स्ट्राइक में तबाह हो गया था ठिकाना
यह ठिकाना पाकिस्तान में मसूद अजहर की ताकत और प्रभाव का प्रतीक था लेकिन कुछ ही मिनट की कार्रवाई में भारतीय वायुसेना ने उसे मलबे में तब्दील कर दिया। इस ठिकाने में दर्जनों लोग मारे गए जिनमें मसूद अजहर के नजदीकी रिश्तेदार भी थे। आतंकी सरगना ने खुद माना है कि भारत की कार्रवाई में बहावलपुर में उसके दस रिश्तेदार मारे गए।
इन लोगों में उसकी बहन, बहनोई और उनके पांच बच्चे शामिल थे। इस लिहाज से ऑपरेशन सिंदूर मसूद को ऐसे जख्म दे गया जिनका दर्द वह बरसों झेलेगा। पता चला है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई उसे अफगानिस्तान भेजने की कोशिश में थी। लेकिन तालिबान पर ज्यादा भरोसा न होने पर बाद में इस निर्णय को रद दिया गया।
(न्यूज एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।