दोस्ती का प्रस्ताव ठुकराने पर पाकिस्तानी टिकटॉक इन्फ्लुएंसर सना यूसुफ की हत्या, अदालत में आरोपी ने किया ये खुलासा
पाकिस्तान की एक अदालत ने इंटरनेट मीडिया इन्फ्लुएंसर सना यूसुफ की हत्या के मामले में उमर हयात नामक एक व्यक्ति पर आरोप तय किए हैं। हयात पर आरोप है कि उसने दोस्ती का प्रस्ताव ठुकराने पर यूसुफ को उसके घर के बाहर गोली मार दी थी। आरोपी हयात को जून में गिरफ्तार किया गया था और उसने अदालत में खुद को निर्दोष बताया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान की एक अदालत ने शनिवार को इंटरनेट मीडिया इन्फ्लुएंसर की हत्या मामले में एक शख्स पर आरोप तय किया है। उसने इस साल की शुरुआत में इन्फ्लुएंसर को उसके घर के बाहर गोली मार दी थी, क्योंकि उसने दोस्ती का प्रस्ताव ठुकरा दिया था।
यूसुफ मूल रूप से चित्राल की रहने वाली थी। वह लड़कियों की शिक्षा की वकालत करती थीं।न्यायाधीश मोहम्मद अफजल मजोका ने उमर हयात पर 17 वर्षीय सना यूसुफ की हत्या का आरोप लगाया।
कब गिरफ्तार हुआ था हयात
हालांकि, हयात ने खुद को निर्दोष बताया। हयात को जून में गिरफ्तार किया गया था। जज ने हयात से पूछा कि क्या उसने यूसुफ की हत्या की है। हयात ने न में जवाब दिया। एक अदालत अधिकारी ने बताया कि उसने उसका मोबाइल फोन चुराने के आरोप को भी खारिज कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।