Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस ने सैकड़ों ड्रोन-मिसाइलों से किया यूक्रेन पर बड़ा हमला, जेलेंस्की बोले- ट्रंप को बताऊंगा

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 07:47 PM (IST)

    रूस ने यूक्रेन पर फिर से हवाई हमला किया जिसमें कीव ओडेसा समेत कई शहरों को निशाना बनाया गया। राष्ट्रपति जेलेंस्की के अनुसार हमलों में बुनियादी सुविधाओं और नागरिक क्षेत्रों को क्षति पहुंची है। निप्रो शहर में मिसाइलों से बहुमंजिला इमारत पर हमला किया गया जिसमें कई लोग घायल हुए। जेलेंस्की ने डोनाल्ड ट्रंप को हालात की जानकारी देने की बात कही है।

    Hero Image
    रूस ने फिर किया यूक्रेन पर बड़ा हमला। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस ने शनिवार को यूक्रेन पर फिर से बड़ा हवाई हमला किया। रूस ने सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलों से यूक्रेन के कीव, ओडेसा, सुमी, खार्कीव, निप्रोपेट्रोव्स्क, मीकोलेव, चार्निहीव, जपोरीजिया और पोल्टावा पर हमले किए। इन हमलों में तीन लोग मारे गए और दर्जनों घायल हुए हैं। बड़ी मात्रा में सरकारी और निजी संपत्ति का नुकसान हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि दुश्मन ने हमले में बुनियादी सुविधाओं, आवासीय क्षेत्रों और नागरिक कारोबार को निशाना बनाया है। रूस ने मिसाइलों पर क्लस्टर बम लगाकर निप्रो शहर की बहुमंजिली इमारत पर हमला किया। इन हमलों में हमेशा की तरह नागरिकों और नागरिक सुविधाओं को निशाना बनाया गया है।

    'डोनाल्ड ट्रंप देंगे हालात की जानकारी'

    जेलेंस्की ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा की न्यूयार्क में होने वाली बैठक से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलकर वह उन्हें हालात की जानकारी देंगे। रूसी हमले में केवल निप्रोपेट्रोव्स्क क्षेत्र में ही 30 लोग घायल हुए हैं। रूस ने ताजा हमले में 619 ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल किया। यूक्रेनी वायुसेना ने बताया है कि इनमें से ज्यादातर को आकाश में ही नष्ट कर दिया गया। रूसी हमले को विफल करने में एफ-16 लड़ाकू विमान की भी मदद ली गई।

    एस्टोनिया की सीमा में नहीं घुसे रूसी विमान

    रूस के रक्षा मंत्रालय ने एस्टोनिया की वायुसीमा में रूसी लड़ाकू विमानों के जाने के बयान को गलत बताया है। कहा, रूसी विमानों ने एस्टोनिया की वायुसीमा का उल्लंघन नहीं किया है।

    एस्टोनिया ने शुक्रवार को कहा था कि रूस के तीन लड़ाकू विमानों ने उसकी वायुसीमा में घुसपैठ की और 12 मिनट तक उसमें रहे। बीते दस दिनों में पोलैंड और रोमानिया के बाद यह तीसरे नाटो सदस्य देश का रूस पर वायुसीमा के उल्लंघन का आरोप था।

    (न्यूज एजेंसी एपी के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- यूक्रेनी सांसद ने चार्ली कर्क की हत्या में जेलेंस्की का हाथ होने का लगाया आरोप, मचा हड़कंप