Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan Election: पाकिस्तान में सीनेट के लिए उपचुनाव का एलान, 2 अप्रैल को होगा मतदान

    By Agency Edited By: Mohd Faisal
    Updated: Mon, 18 Mar 2024 08:55 AM (IST)

    Pakistan Election पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने कहा है कि पाकिस्तान की संसद के ऊपरी सदन के लिए चुनाव 2 अप्रैल को होंगे। उम्मीदवारों की संशोधित सूची 29 मार्च को जारी की जाएगी और उम्मीदवार 27 मार्च तक अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। खैबर पख्तूनख्वा में सीनेट चुनाव के लिए 42 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किए हैं।

    Hero Image
    Pakistan Election: पाकिस्तान में सीनेट के लिए उपचुनाव का एलान, 2 अप्रैल को होगा मतदान (फाइल फोटो)

    एएनआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सीनेट की 48 खाली सीटों के लिए नामांकन पत्रों की जांच 19 मार्च को होगी। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल असेंबली के सदस्य एक सामान्य सीट और उलेमा सहित टेक्नोक्रेट की एक सीट के लिए सीनेट के सदस्यों का चुनाव करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने कहा है कि पाकिस्तान की संसद के ऊपरी सदन के लिए चुनाव 2 अप्रैल को होंगे। उम्मीदवारों की संशोधित सूची 29 मार्च को जारी की जाएगी और उम्मीदवार 27 मार्च तक अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं।

    खैबर पख्तूनख्वा में 42 उम्मीदवारों ने जमा किए नामांकन

    खैबर पख्तूनख्वा में सीनेट चुनाव के लिए 42 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किए हैं। ईसीपी खैबर पख्तूनख्वा के प्रवक्ता सोहेल अहमद द्वारा जारी एक सूची के अनुसार, सात सामान्य सीटों के लिए कुल 25 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र जमा किए हैं।

    इस बीच, खैबर पख्तूनख्वा में दो टेक्नोक्रेट और उलेमा सीटों के लिए दस उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। खैबर पख्तूनख्वा से महिलाओं के लिए दो आरक्षित सीटों के लिए सात महिला उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

    बलूचिस्तान चुनाव आयोग ने दी जानकारी

    जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, बलूचिस्तान चुनाव आयोग ने पाकिस्तान की सीनेट में प्रांत की रिक्त सीटों के लिए उम्मीदवारों की प्रारंभिक सूची जारी की है। बलूचिस्तान चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान की सीनेट में प्रांत की 11 सीटों के लिए 38 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों को मंजूरी दे दी गई है।

    17 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों को दी गई मंजूरी

    जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, बलूचिस्तान चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने कहा कि सीनेट की 7 सामान्य सीटों के लिए 17 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों को मंजूरी दे दी गई है। खाली सीटों में सात सामान्य सीटें, दो सीटें टेक्नोक्रेट और दो सीटें महिलाओं के लिए शामिल हैं।

    पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने की उम्मीदवारों की घोषणा

    बलूचिस्तान चुनाव आयोग के प्रवक्ता के अनुसार, दो टेक्नोक्रेट सीटों के लिए 13 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों को मंजूरी दी गई है, जबकि आठ उम्मीदवारों के नामांकन पत्र महिला श्रेणी में दो सीटों के लिए दिए गए हैं। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले शुक्रवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने 2 अप्रैल को होने वाले सीनेट चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अंतिम सूची की घोषणा की थी।

    यह भी पढ़ें- 'CPEC को अतिरिक्त कोष नहीं...', बदहाल पाकिस्तान ने IMF को दी यह जानकारी

    यह भी पढ़ें- Pakistan: बिना पासपोर्ट टोरंटो पहुंची PIA की एयरहोस्टेस, कनाडा ने लगाया 200 कनाडाई डॉलर का जुर्माना