पाकिस्तान में दो बड़े बस हादसे, 11 की मौत; 28 घायल
पाकिस्तान के पंजाब और सिंध प्रांत में रविवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 11 लोगों की जान चली गई और 28 घायल हो गए। ये हादसे यात्रियों से भरी बसों के साथ हुए जिसका मुख्य कारण तेज गति और बस चालकों की लापरवाही बताई जा रही है। पंजाब में एक बस खाई में गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई।

आईएएनएस, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब और सिंध प्रांत में रविवार को दो अलग-अलग हादसों में 11 लोगों की मौत हो गई व 28 अन्य लोग घायल हो गए। दोनों हादसे यात्रियों से भरी बसों के साथ हुए और पुलिस ने बताया कि हादसे की मुख्य वजह बस चालकों की लापरवाही और तेज रफ्तार थी।
पहला हादसा पंजाब प्रांत के चाकवाल जिले में हुआ, जहां इस्लामाबाद से लाहौर जा रही एक यात्री बस मोटरवे पर धोख सियाल के पास खाई में गिर गई। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई और 18 से ज्यादा यात्री घायल हो गए।
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
बस हादसे में घायल लोगों को तुरंत कल्लर कहार ट्रॉमा सेंटर और डीएचक्यू अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में गंभीर रूप से घायल लोगों को रावलपिंडी के होली फैमिली अस्पताल भेजा गया।
हादसा के बाद बस का ड्राइवर मौके से भाग गया। हालांकि, मोटरवे पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और ड्राइवर की तलाश जारी ह। पुलिस ने कहा कि हादसे के जिम्मेदारों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
कहां हुआ दूसरा हादसा
दूसरा हादसा सिंध प्रांत के जामशोरो जिले में कराची से हैदराबाद जा रही एक यात्री कोच एम-9 मोटरवे पर एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जिनमें कोच का कंडक्टर और ट्रक का ड्राइवर शामिल है। इस हादसे में 8 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।