Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में दो बड़े बस हादसे, 11 की मौत; 28 घायल

    By Agency Edited By: Prince Gourh
    Updated: Sun, 27 Jul 2025 09:14 PM (IST)

    पाकिस्तान के पंजाब और सिंध प्रांत में रविवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 11 लोगों की जान चली गई और 28 घायल हो गए। ये हादसे यात्रियों से भरी बसों के साथ हुए जिसका मुख्य कारण तेज गति और बस चालकों की लापरवाही बताई जा रही है। पंजाब में एक बस खाई में गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई।

    Hero Image
    पाकिस्तान में बस दुर्घटना में 11 की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    आईएएनएस, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब और सिंध प्रांत में रविवार को दो अलग-अलग हादसों में 11 लोगों की मौत हो गई व 28 अन्य लोग घायल हो गए। दोनों हादसे यात्रियों से भरी बसों के साथ हुए और पुलिस ने बताया कि हादसे की मुख्य वजह बस चालकों की लापरवाही और तेज रफ्तार थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहला हादसा पंजाब प्रांत के चाकवाल जिले में हुआ, जहां इस्लामाबाद से लाहौर जा रही एक यात्री बस मोटरवे पर धोख सियाल के पास खाई में गिर गई। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई और 18 से ज्यादा यात्री घायल हो गए।

    घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

    बस हादसे में घायल लोगों को तुरंत कल्लर कहार ट्रॉमा सेंटर और डीएचक्यू अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में गंभीर रूप से घायल लोगों को रावलपिंडी के होली फैमिली अस्पताल भेजा गया।

    हादसा के बाद बस का ड्राइवर मौके से भाग गया। हालांकि, मोटरवे पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और ड्राइवर की तलाश जारी ह। पुलिस ने कहा कि हादसे के जिम्मेदारों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

    कहां हुआ दूसरा हादसा

    दूसरा हादसा सिंध प्रांत के जामशोरो जिले में कराची से हैदराबाद जा रही एक यात्री कोच एम-9 मोटरवे पर एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जिनमें कोच का कंडक्टर और ट्रक का ड्राइवर शामिल है। इस हादसे में 8 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

    पाकिस्तानी पासपोर्ट को मिला नीचे से चौथा स्थान, यमन और सोमालिया के साथ मिली जगह; भारत की रैंकिंग सुधरी